फैसल वारसी को महानगर अध्यक्ष बनाए जाने पर एम० आई० एम० में खुशी की लहर
प्रयागराज। ऑल इंडिया मजलिस -ए- इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महापौर प्रत्याशी मोहम्मद नक़ी खान के आवास पर एम० आई० एम० घोषित महानगर अध्यक्ष फैसल वारसी ने तत्काल प्रभाव से विधानसभा अध्यक्ष शहर दक्षिणी मिर्जा अशरफ बैग तथा मोहम्मद अदीब अली खान को मीडिया प्रभारी बनाकर जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं महापौर प्रत्याशी मोहम्मद नक़ी ख़ाँ ने समस्त नगरवासियों को रमजान उल मुबारक के पाक मौके व पवित्र नवरात्र पर शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि, गंगा-जमुनी तहज़ीब के शहर में अमन- चैन व शांति कायम कर एकता का संदेश दें, मिलजुलकर त्यौहार मनायें , आओ हम सब मिलकर मिल्लत की बात करें।
वरिष्ठ नेता एम०आई० एम० के मोहम्मद लईक ने प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि, फैसल वारसी को महानगर अध्यक्ष बनाकर बहुत सही और महान फैसला लिया है जिनके हम सब शुक्रगुजार हैं इस मौके पर जमील खान, मोहम्मद तारीक अंसारी, शिबू नेता, मोहम्मद रईस, मुश्ताक अहमद, मसूद खान आदि लोग उपस्थित रहे। वार्ड नं०- 77 तुलसीपुर से संभावित पार्षद प्रत्याशी खुर्शीद जुल्फिकार ने भी समस्त नगरवासियों को रमजान एवं नवरात्रि की हार्दिक बधाई दी है।