इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का भी किया जायेगा आयोजन
प्रयागराज। जिला पंचायत सभागार एवं प्रांगण में दो दिवसीय ईट राइट मेला-2023 का आयोजन 27 एवं 28 मार्च, 2023 को किया जायेगा। 27 एवं 28 मार्च को श्री अन्न/मिलेट व्यजनों पर आधारित स्टाॅल/प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा। 27 मार्च को पोषण रैली, पोस्टर, स्लोगन, रंगोली, कुकिंग प्रतियोगिता, विशेषज्ञों द्वारा मिलेट्स आधारित पैनल डिस्कशन किया जायेगा। 28 मार्च को वकाथन रैली/सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान/समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा। वकाथन रैली शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क से हिंदू हाॅस्टल चैराहा मनमोहन पार्क होते हुए जिला पंचायत भवन परिसर में समाप्त होगी।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने दो दिवसीय आयोजित कार्यक्रम को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए जाने एवं कार्यक्रम को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करते हुए कार्यक्रम को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया है।