Type Here to Get Search Results !

Advertisement

मा0 मंत्री जी के द्वारा चार दिव्यांगजनों को मोटर चालित ट्राईसाईकिल का किया गया वितरण

प्रयागराज राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मा0 मंत्री जल शक्ति विभाग/प्रभारी मंत्री प्रयागराज श्री स्वतंत्र देव सिंह शनिवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए तथा विभिन्न विभागों के द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मा0 मंत्री जी के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं, निपूण भारत, गौ आधारित प्राकृतिक खेती एवं नमामि गंगे योजना की उपलब्धिया,  अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के अन्तर्गत श्री अन्न के पकवान, सेहत का खजाना-मिलेट्स को अपनाना, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रमुख योजनाएं, पंचायतीराज विभाग की उपलब्धियां, सूचना विभाग, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, संगम गंगाजल संग्रह, एक जनपद एक उत्पाद, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के पोषण पखवारा, श्रम विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के हितार्थ संचालित योजनाएं, ई-श्रम, उ0प्र0 माटीकला बोर्ड की प्रमुख योजनाएं, स्वतंत्रता आंदोलन में प्रयागराज का योगदान विषयक अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण, स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाये गये प्रत्येक स्टाॅल का अवलोकन किया तथा सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों से तत्सम्बंधी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को सराहा एवं और बेहतर ढंग से किए जाने हेतु प्रोत्साहित किया। मा0 मंत्री जी के द्वारा दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से चार दिव्यांगजनों को मोटर चालित ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। मा0 मंत्री जी के द्वारा सूचना विभाग के स्टाॅल पर लगाये गये सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं से सम्बंधित पोस्टर, पम्पलेट व विकास पुस्तिका को देखा गया। मा0 मंत्री जी के द्वारा स्वयं सहायता समूहों के द्वारा लगाये गये स्टाॅल पर खरीददारी भी की गयी।

इस अवसर पर जिला पंचायत सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मा0 मंत्री जी के द्वारा प्रतिभाग किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत जगत तारन गल्र्स इण्टर कालेज, राजकीय महिला इण्टर कालेज, सेण्ट एंथोनी इण्टर कालेज, ज्वाला देवी इण्टर कालेज सिविल लाइन, बीबीएस इण्टर कालेज शिवकुटी के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं देश-भक्ति से सम्बंधित गीतों की प्रस्तुति कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में बच्चों के द्वारा शानदार प्रस्तुती की सराहना की। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर हो चला है। उन्होंने कहा कि सरकार सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास के सिद्धांत पर संचालित योजनाओं से बिना भेदभाव के सभी पात्र लोगो को लाभान्वित करा रही है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी की इच्छा के अनुरूप ऐसे सभी लोगो को जिनके पास अपना घर नहीं है तथा वे पात्रता की श्रेणी में आते है, ऐसे सभी लोगो को आवास मुहैया कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार गांव, गरीब, किसान, महिलाओं एवं नवयुवकों के विकास एवं प्रगति के लिए कृतसंकल्प है। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी के द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थिंयों को डेमो चेक का वितरण भी किया।

इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल जी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों/शिक्षकों की प्रशंसा व उत्साहवर्धन किया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कार्यों द्वारा प्रदेश की पहचान देश-विदेश में बढ़ी है। जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के सिंह ने सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जब तक हमारे ग्रामीण क्षेत्रों का विकास नहीं होगा, तब तक हम विकसित नहीं हो सकते इसलिए हम सभी लोग ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति एवं तस्वीर को बदलने हेतु अनवरत कार्य कर रहे है। जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मा0 प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा मा0 प्रभारी मंत्री जी सहित सभी गणमान्य मा0 जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगो के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्ष वर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक कोरांव श्री राजमणि कोल, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चैधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केशरवानी, गंगापार अध्यक्ष श्री अश्वनी द्विवेदी, यमुनापार अध्यक्ष श्री विभवनाथ भारती, पूर्व विधायक मेजा श्रीमती नीलम करवरिया, पूर्व विधायक श्री दीपक पटेल व अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies