प्रयागराज। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच (NCRMU) प्रयागराज के संयोजक आर डी यादव की अध्यक्षता में 21 मार्च को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक पुरानी पेंशन बहाली को लेकर धरना स्थल पत्थर गिरिजा घर सिविल लाइंस प्रयागराज पर हजारों की संख्या में सभी विभागों के कर्मचारी, शिक्षक ,अधिकारी व पेंशनर्स लोगों ने भी सामिल होकर धरना प्रदर्शन करते हुए पुरानी पेंशन बहाल हो का नारा लगाते हुए जिला प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया सदन द्वारा निर्णय लिया गया कि 20/5/2023 तक दोनो सरकारों ने पुरानी पेंशन बहाल नहीं किया तो तृतीय चरण के आन्दोलन कर्मचारी शिक्षक समाज इस बैनर के नीचे अपने परिवार जनों के साथ दिनांक 21/5/2023 को ऐतिहासिक मशाल जुलूस निकाल कर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया जायेगा।
धरने का संचालन मंच के सह संयोजक सचिव विनोद कुमार पांडेय जी ने किया।धरने में केंद्रीय संगठन NCRMU के राष्ट्रीय महामंत्री आर डी यादव व उन्हीं के संगठन के डी एस यादव, सईद अहमद, ए के सिंह, सुभाष प्रजापति, नागेंद्र बहादुर ,आदि के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सदस्यों ने प्रतिभाग किया ।
दूसरी ओर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रयागराज की ओर से सह संयोजक वा परिषद् अध्यक्ष राग विराग, सौरभ गुप्ता ध्रुव नारायण, अजय राजू, जितेंद्र चतुर्वेदी,सुरेश सिंह,विवेक वर्मा, अल्प नारायण सिंह, ई०सुरेश प्रजापति,राकेश सिंह, ई मनोज यादव, लक्ष्मण सिंह, घनानंद यादव, ओ पी सिंह,अरुण पांडे, आशीष शुक्ला,लेखपाल संघ के जनपद अध्यक्ष श्री राज कुमार सागर, के नेतृत्व में हजारों की संख्या में सदस्यों ने गवर्मेंट प्रेस शिक्षा निदेशालय माध्यमिक शिक्षा परिषद विकास भवन पी डब्लू डी, सिंचाई, बाल विकास, लेखा एवं लेखा परीक्षक विभाग, कृषि विभाग,चकबंदी विभाग आदि के विभागों ने प्रतिभाग करते हुए न्यू पेंशन स्कीम गो बैक पुरानी पेंशन बहाल हो का नारा लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर प्रधान मंत्री भारत सरकार को संबोधित व मुख्य मंत्री को पृष्ठांकित ज्ञापन परिषद् अध्यक्ष राग विराग द्वारा सदन को पढ़कर सुनाया गया जिसका सदन ने ध्वनि मति से प्रस्ताव पारित किया।
अन्त में मंच के संयोजक सह संयोजक द्वारा जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सुदामा वर्मा ACM 2 प्रयागराज को ज्ञापन सौंपा गया।संबोधित करने वालो में प्रमुख रूप से जितेंद्र चतुर्वेदी, ध्रुव नारायण, राजकुमार सागर, लक्ष्मण सिंह, अरुण पांडे,श्याम सूरत पांडे, राजेश्वर शुक्ला,राजेश, ई हौसला मिश्रा,राम कृष्ण मिश्रा, शुभम त्रिपाठी,दया शंकर यादव,संतोष कुमार मिश्रा आशीष शुक्ला राशिद सुभाष पाण्डेय,रमेश, डी एस यादव,मनोज यादव, घनानंद यादव, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,प्रमोद कुमार मिश्रा ,दयाराम पटेल ,अवनीश पांडेय आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पुरानी पेंशन बहाली का समर्थन किया।