प्रयागराज। शहर कांग्रेस कमेटी प्रयागराज ने आज राष्ट्रीय आवाह्न के तहत प्रातः 10 बजे से शाम पांच बजे तक ने आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर संकल्प सत्याग्रह किया । राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने और उनके सवालों का जवाब देने के बजाय निरर्थक मुद्दों पर ध्यान भटकाने के मोदी सरकार के विरोध में कांग्रेसजनों ने संकल्प सत्याग्रह किया। उक्त अवसर पर बोलते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी को एक मनगढ़ंत मानहानि मुकदमे में दो साल की सजा सुनाई गई और चौबीस घंटे नहीं बीते थे लोकसभा अध्यक्ष ने उनकी लोकसभा के सदस्यता को आनन-फानन में निरस्त कर दिया। इससे यह प्रतीत होता है की भारत में लोकतंत्र खतरे में है ऐसा भी प्रतीत होता है कि भारत में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है ।राहुल गांधी लगातार महंगाई बेरोजगारी बढ़ती हुई नफरत के विरुद्ध आवाज उठा रहे थे। उन्होंने लगभग चार हजार किलोमीटर की पदयात्रा की इससे मोदी सरकार घबरा गई है।
इधर अडानी घोटाले पर लगातार राहुल गांधी का सवाल पूछा जाना और संसद में अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्या रिश्ते हैं इस पर सवाल खड़ा कर देना भारत सरकार यानी मोदी सरकार पूरी तरह हिल गई थी और आनन-फानन में एक माह के अंदर गुजरात की एक निचली अदालत ने उन्हें अधिकतम दो साल की सजा सुनाई और चौबीस घंटे नहीं बीते थे कि राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई। इससे यह प्रतीत होता है कि मोदी सरकार के खिलाफ जो आवाज उठाएगा उसकी आवाज को बंद करने की कोशिश की जाएगी। यह लोकतंत्र खतरे में होने का संकेत है ।
श्री अंशुमन ने कहा कि मोदी सरकार चाहे जो कुछ कर ले कांग्रेसी डरने वाले नहीं हैं। राहुल गांधी डरने वाले नहीं है हम मोदी सरकार की गलत नीतियों एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी आवाज को बुलंद करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की रक्षा के लिए इस सरकार की हर तानशाही से सड़क से लेकर संसद तक समझौतहीन संघर्ष जारी रखेगी ।इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य श्री क्रांति शुक्ल , रघुनाथ द्विवेदी , रजनीश पांडे , मो. इरफान , सुशील तिवारी , अनूप सिंह , आलोक पांडे , अजय श्रीवास्तव , प्रवीण सिंह भोले , जितेंद्र राय , नीतू चौधरी , रविंदर सिंह , शीला रावत , सनी पासी , चंद्रविशाल वार्ष्णेय , कामेश्वर सोनकर , मानस शुक्ला ,इरशाद उल्ला , राजकुमार सिंह रज्जू , राजीव रंजन , अभिनव पांडे , सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।