प्रयागराज। जनपद स्तरीय टी.एल.एम. मेला प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में संपन्न हुआ। इस टी.एल.एम. मेले में प्रयागराज जनपद के समस्त विकासखंडों के प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं निजी डीएलएड कॉलेजों के शिक्षकों, छात्रों एवं प्रशिक्षुओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्राथमिक विद्यालय वर्ग में प्रथम स्थान कौड़िहार, द्वितीय कौंधियारा एवं तृतीय सैदाबाद विकासखंड एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय वर्ग में प्रथम कौड़िहार, द्वितीय चाका एवं तृतीय सैदाबाद तथा डीएलएड प्रशिक्षुओं में प्रथम डायट प्रयागराज, द्वितीय शंभू नाथ डी.एल.एड. कॉलेज द्वितीय एवं मंगला देवी स्मारक महाविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मेले में मुख्य अतिथि दिव्य कांत शुक्ला सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज, विशिष्ट अतिथि देवव्रत उप सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश प्रयागराज एवं खंड शिक्षा अधिकारी करछना रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डायट प्रयागराज द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य द्वारा, विशिष्ट अतिथि का स्वागत वरिष्ठ प्रवक्ता आलोक तिवारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत पंकज कुमार यादव ने किया। टी.एल.एम. मेला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डायट प्रवक्ता शबनम एवं विवेक त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम का आयोजक डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, सह आयोजक वरिष्ठता श्री शिव नारायण सिंह एवं आलोक तिवारी तथा संयोजक प्रवक्ता डॉ राजेश कुमार पांडेय रहे।
इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता तरन्नुम असदी, रत्ना यादव, ममता यादव, प्रवक्ता वीरभद्र प्रताप, अखिलेश सिंह, कुलभूषण मौर्य, रामबाबू शुक्ला, प्रतिभा सरोज, निधि मिश्रा, नीलम चतुर्वेदी, रिचा राय, सुरभि मनीषा प्रकाश, रश्मि चौरसिया, वर्तिका कुशवाहा, विनीत तथा डीएनएस से संजय यादव घनश्याम सिंह, गगन चंद गौतम, कार्यालय स्टाप में दिनेश सिंह, अनिल पांडेय, अश्वनी सिंह, उत्कर्ष सिंह, प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के एआरपी, शिक्षक, छात्र- छात्राएं एवं डायट के समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे। विपिन कुमार कुशवाहा का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष रामाश्रय द्वारा किया गया।