Type Here to Get Search Results !

Advertisement

श्रंृगवेरपुर धाम सामाजिक समरसता की मिसाल-मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग

    प्रयागराज,श्रंृगवेरपुर धाम।  मा0 मंत्री, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश श्री जयवीर सिंह जी एवं मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग, उ0प्र0 डाॅ0 संजय कुमार निषाद रविवार को श्रंृगवेरपुर धाम में गुहराजा निषाद राज के जन्मोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित विराट मेले एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में लोगो को सम्बोधित करते हुए मा0 मंत्री श्री जयवीर सिंह जी ने गुहराजा निषादराज जन्मोत्सव के अवसर पर सरकार की ओर से सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम एवं निषादराज की मित्रता ऐसा अनुकरणीय उदाहरण है, जो समाज में मित्रता और मानवता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के मूलमंत्र के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को उपलब्ध करा रही है।

     प्रदेश सरकार मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में श्रृंगवेरपुर धाम के विकास के लिए तेजी के साथ कार्य कर रही है। यहां पर केन्द्र व प्रदेश सरकार की कई विकास योजनाएं चल रही है, जिनके पूरा हो जाने से श्रृंगवेरधाम का और भव्य रूप से विकास होगा तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम में पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की स्वदेश दर्शन स्कीम के रामायण सर्किट के अन्तर्गत संध्या घाट का निर्माण, दूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर, सोलर लाइटिंग, साइनेज, पार्किंग, लास्टमाइल कनेक्टिीविटी, रामशयन स्थल, वीरआसन एवं सीता कुण्ड का विकास का कार्य पूर्ण हो चुका है। 

     इसी प्रकार प्रदेश सरकार के द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क (फेज-1) के निर्माण के अन्तर्गत निषादराज एवं भगवान श्रीराम मिलन की मूर्ति स्थापना, मूर्ति के पैडेस्टल, पोडियम का कार्य, ओवर हेड टैंक, बाउंड्रीवाल, प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य व गार्ड रूम आदि सहित कई अन्य कार्य कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के द्वारा कराया जा रहा है, कार्य प्रगति पर है और शीघ्र ही कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा। इसी प्रकार संध्या घाट श्रृंगवेरपुर धाम से रामचैरा घाट तक 1200 मी0 पाथ-वे का निर्माण कार्य के अन्तर्गत आरसीसी वर्क, सोलर लाईट, स्टोन बोल्डर पीचिंग, पेंटिंग आदि का कार्य तेजी से प्रगति पर है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम में 20 करोड़ 34 लाख 80 हजार रूपये की लागत से गुहराजा निषादराज सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना की जायेगी। मा0 मंत्री जी ने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम की भव्यता, दिव्यता, सजाने-सवारने के लिए एक अभूूतपर्व काम का संकल्प लिया है, जिसके पूरा हो जाने पर श्रृंगवेरपुर धाम में पर्यटन में वृद्धि होगी।

मा0 मंत्री मत्स्य विभाग डाॅ0 संजय कुमार निषाद ने केन्द्र व प्रदेश सरकार के द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम में कराये जा रहे विकास से सम्बंधित कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि श्रृंगवेरपुर धाम को पर्यटन स्थल के रूप विकसित किए जाने के साथ-साथ इसके ऐतिहासिक महत्व को विश्व पटल पर लाने हेतु कार्य किए जा रहे है। कहा कि श्रंृगवेरपुर धाम सामाजिक समरसता की मिसाल है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि श्रंृगवेरपुर धाम में भगवान श्रीराम एवं गुहराजा निषाद के गले मिलते हुए 51 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसका लोकार्पण शीघ्र ही होगा। उन्होंने कहा कि श्रंृगवेरपुर धाम में निषादराज पार्क फेज-2 के पर्यटन विकास हेतु भगवान श्रीराम के गुहराजा निषादराज मिलन से सम्बंधित चित्रांकन ध्यानकेन्द्र, केयरटेकर रूम, कैफे टेरिया, पाथ-वे, पेयजल व टाॅयलेट ब्लाक, कियास्क पार्किंग, लैण्ड स्केपिंग एवं हार्टीकल्चर, आउटररोड़, सोलर पैनल, मुक्ताकाशी मंच आदि का कार्य प्रगति पर है, जिसके पूर्ण हो जाने पर श्रंृगवेरपुर धाम में आने वाले पर्यटकों को और अच्छी सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मा0 सांसद संतकबीर नगर श्री प्रवीण कुमार निषाद व  मा0 विधायकगण व अन्य जनप्रतिनिधिगणों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies