प्रयागराज, । राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता एवं सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है । देश का लोकतंत्र खतरे में है । कांग्रेसजनों द्वारा अपने आवास पर स्वागत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अगर लोकतंत्र जिंदा नहीं रखा होता तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कैसे बनते । राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए तिवारी ने कहा कि वे सच बोलने से नहीं डरते ।
अडानी कांड को लेकर 20 हजार करोड़ रुपये के आरोपों का जवाब तो पीएम मोदी को देना ही होगा । दावा किया कि कर्नाटका में एक तरफा मुकाबले में कांग्रेस की वापसी तय है , यहाँ सरकार गिराने का जवाब मोदी और शाह को जनता द्वारा मिल जायेगा । तिवारी ने कहा कि राहुल द्वारा जनता से किये वादों को कांग्रेस शासित राज्यों में पूरा किया जा रहा है । इसके पूर्व यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय ने उनका राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता बनाये जाने पर माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
पूर्व विधायक विजय प्रकाश , श्याम कृष्ण पांडेय , हरिकेश त्रिपाठी , फुज़ैल हाशमी, मुकुंद तिवारी, सुधाकर तिवारी, हसीब अहमद, गौरव पांडेय, परवेज़ सिद्दीकी , अजय श्रीवास्तव, महेश त्रिपाठी , अजय मिश्रा आदि मौजूद थे ।