प्रयागराज। आज झूसी के अनवर मार्केट में शहर कांग्रेस की बैठक नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन की अध्यक्षता में हुई ।
उक्त अवसर पर झूसी के दस वार्डो के भावी पार्षद प्रत्याशियों तथा कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से शहर अध्यक्ष ने नगर निकाय पर चर्चा की तथा यहां के दसो वार्डो के चुनाव हेतु एक कमेटी गठित की गई तथा दो लोगो को नामांकन फार्म भरने की जिम्मेदारी सौंपी गई ।
उक्त अवसर पर सर्वश्री भोले सिंह, दिवाकर भारतीय, इशतियाक अहमद, सुबोध श्रीवास्तव, दत्तात्रेय त्रिपाठी, गुलाब यादव, सुनील यादव, गुलाम ख्वाजा, गीतां पासी,अली म हाशमी, आदि ने अपने विचार वयक्त किये।