प्रयागराज । माहे रमजानः रमजान के दौरान रोजा इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है। इस पूरे महीने में मुस्लिम संप्रदाय से जुड़े लोग अल्लाह की इबादत करते हैं। इस महीने में वे खुदा को खुश करने और उनकी कृपादृष्टि पाने के लिए नमाज, रोजा के साथ, कुरान का पाठ और दान धर्म करते हैं।
रोज विभिन्न जगह रोजा इफ्तार की दावत का आयोजन चल रहा है। ऐसे में रमजान माह के तीसरे जुम्मे के शुक्रवार को माहे रमजान के मुबारक मौके पर ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के महापौर प्रत्याशी मोहम्मद नकी खाॅे ने नूरूल्ला रोड स्थित शगुन पैलेस में रोजा इफ्तार के लिए कार्यक्रम किया।
जिसमें हजारों की संख्या में रोजेदारों ने शुक्रवार शाम दावत में शिरकत करते हुए रोजे खोले।
दावत के बाद रोजेदारों की ओर से देश में अमन -चैन व भाईचारे और महापौर प्रत्याशी मोहम्मद नकी खाॅे कि जीत की दुआ मांगी गई।
महापौर प्रत्याशी मोहम्मद नकी खाॅे |
इस मौके पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष फैसल वारसी, मोहम्मद तारीक अंसारी, मिर्जा अशरफ बेग, मोहम्मद जैद, जमील खान, डॉ जाफरी, साहिल मसूद खान आदि लोग उपस्थित रहे।