Type Here to Get Search Results !

Advertisement

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सड़कों के कार्य को तेजी के साथ गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करायें जाने के दिए निर्देश

    प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री  बृजेश पाठक ने रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनपद में सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने पीडब्लूडी विभाग के अधीक्षण अभियंता के बैठक से अनुपस्थित रहने पर उनके खिलाफ पत्र जारी करने के निर्देश दिए है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने सड़कों के निर्माण तथा गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़कों का निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए है। गड्ढ़ा मुक्ति से जो सड़कें शेष रह गयी है, उन्हें जल्द से जल्द गड्ढ़ा मुक्त कराये जाने के निर्देश दिए है, इसमें लापरवाही पाये जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि मा0 जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा जहां कहीं पर सड़कों के गड्ढ़ा या खराब होने के बारे में जानकारी दी जाये, उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द सड़कों को दुरूस्त करायें। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सीवरेज या अन्य  निर्माण कार्य कराने के उपरांत खोदी गयी सड़कों का निर्माण कराये जाने के लिए भी कहा है। बैठक में मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा महेवा, शांतिपूरम में खोदी गयी सड़कों का निर्माण ठीक ढंग से न कराये जाने की शिकायत की गयी, जिसपर मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने मुख्य विकास अधिकारी को मौके पर जाकर इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिए है। सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी जनपद में बन रहे सेतुओं एवं ओवरब्रिजों बेगम बाजार, बक्शी बांध, टोंस नदी, सूबेदारगंज सहित आदि स्थानों पर  बनाये जा रहे ओवरब्रिजों के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि कार्य में जो भी रूकावटें है, उनकों शीघ्रता के साथ दूर कराते हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करायें।

     मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने यूपीपीसीएल, यूपीसिडकों, यूपीआरएनएन कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे 50 लाख रूपये से अधिक लागत वाली निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जितनी भी कार्यदायी संस्थायें है उनके साथ बैठक कर निर्माण कार्यों में बजट या अन्य कोई समस्यायें आ रही है, उसकी जानकारी लेकर उससे हमें अवगत करायें। उन्होंने कहा कि बजट के अभाव में कोई भी निर्माण कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि नगर आयुक्त व पीओ डूडा यह सुनिश्चित करें कि इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थिंयों को निर्धारित स्थान पर जगह का आवंटन पैसा मिलते ही कर दिया जाये, जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने लक्ष्य को तेजी के साथ पूरा करने के लिए कहा है साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी को हर तीसरे दिन इसकी मानीटरिंग भी करने के लिए कहा है। दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि चिकित्सालयों में दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता रहे, यह सुनिश्चित किया जाये। इसके लिए बजट की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी हाल में सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवाएं मरीजों को न लिखी जाये। यदि कोई चिकित्सक मरीजों को बाहर की दवाएं लिखता पाया जाये, तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सयक अनिवार्य रूप से बैठे। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्बाध रूप से विद्युत की व्यवस्था भी सुनिश्चित किया जाये।

    मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों को तेजी के साथ पूरा कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने पानी की टंकी बनाये जाने के कार्य को गुणवत्ता के साथ निर्धारित मानकों का पालन करते हुए तेजी के साथ कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिलाधिकारी को हर सप्ताह बैठक करते हुए इसकी मानीटरिंग करते रहने के लिए कहा है। पुरानी टंकी जो किसी कारण से क्रियाशील नहीं है, उन्हें तत्काल क्रियाशील कराये जाने के लिए कहा है तथा मुख्य विकास अधिकारी इस कार्य की मानीटरिंग करते हुए कार्य को पूरा करायेंगे। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित किए जा रहे सामुदायिक शौचालय क्रियाशील स्थिति में हो, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं पर सामुदायिक शौचालय बंद न मिले। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को लगातार इसका निरीक्षण करते रहने के लिए कहा है। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर तारों को चिन्हित कर बदलने का निर्देश दिया है, जिससे किसी प्रकार की कोई घटना न घटित हो। उन्होंने खराब ट्रांसफार्मरों को निर्धारित समय के अंदर बदलने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उपभोक्ताओं को गलत बिजली का बिल न मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं से गलत बिल की शिकायत प्राप्त होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी। निराश्रित गोवंश की समीक्षा करते हुए मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कहीं पर निराश्रित गोवंश सड़कों पर विचरण करते हुए न मिले। उन्होंने गोवंशों को आश्रय स्थलों में रखने के लिए कहा है, जिससे कि किसानों व सड़क पर आने-जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने गो आश्रय स्थलों पर हरे चारे की व्यवस्था के साथ पर्याप्त मात्रा में भूसा, पीने के पानी की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए है।

      साथ ही कहा कि अधिकारी नियमित रूप से गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने सभी पंचायत भवनों में इण्टरनेट कनेक्शन हर हाल में सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने श्रम विभाग के अधिकारियों को अभियान चलाकर सभी श्रमिकों का रजिस्टेªशन कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी श्रमिक रजिस्टेªशन से छूटने न पाये, यह सुनिश्चित किया जाये। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल चलो अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा शिक्षा के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने सभी बच्चों को समय से पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए कहा है। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, बाल विकास पुष्टाहार, आईजीआरएस, पर्यटन व कानून व्यवस्था की भी समीक्षा की। मा0 उपमुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारकर हर पात्र लाभार्थिंयों को योजना का लाभ दिलाना है। उन्होंने अधिकारियों को मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर कार्य करने को कहा है। इस अवसर पर मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, मा0 विधायक करछना श्री पीयूष रंजन निषाद, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्या, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी, सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा मण्डलायुक्त श्री विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त श्री रमित शर्मा, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies