प्रयागराज। मम्फोर्डगंज स्थित राष्ट्रीय शिशु विद्यालय परिसर में सात से सत्रह आयु वर्ग के बच्चों के सृजनात्मक, कलात्मक और व्यक्तित्व विकास के लिये प्रबुद्ध फाउंडेशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट और डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के संयुक्त तत्वावधान में एक तेईस दिवसीय प्रस्तुतिपरक ग्रीष्मकालीन प्रबुद्ध बाल रंग कार्यशाला में क्षेत्र से आये बहुजन समाज के पचासों बच्चे रंगमंच के विविध कला आयामों से रूबरू हो रहे है और गर्मी की छुट्टी में अपने अभिभावकों से 'मुक्त होकर कार्यशाला में प्रतिदिन चार घंटे खेल कूद, विपश्यना, व्यायाम, योगा, गीत, नृत्य और नाटकों में प्रशिक्षण के साथ नित नए नए मित्र बनाकर भरपूर आनन्द उठा रहे है। राष्ट्रीय शिशु विद्यालय में प्रतिदिन चार घण्टे तक चलने वाली कार्यशाला के पहले दिन से ही सभी बच्चों आयोजक व रंग निर्देशक आईपी रामबृज द्वारा एक दूसरे का परिचय जाना तथा मनुष्यता के मूल पाठ की ओर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने जीवन के उपयोगी नैतिक मूल्यों के महत्व को विस्तार से समझा। प्रतिदिन कार्यशाला की शुरुआत बुद्ध बंदना, त्रिशरण पंचशील से शुभारंभ होता है, विपश्यना के साथ व्यायाम, योगा के बाद कहानी कविता और लघु नाटकों का निर्माण खेल खेल में तैयार किया जा रहा है। उक्त अवसर पर विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य एलके अहेरवार उपस्थित रहे।
बहुजन समाज के बच्चों में अंतरा पटेल, नैना यादव, जिज्ञासा पटेल, संध्या पटेल, खुशबू, शिवानी, आयुषी कनौजिया, रीत सिंह, संजनी, नंदिनी, अनुराग, करन, ग्रन्थ केसरवानी, प्रेम प्रजापति, गौरव प्रजापति, अंश केसरवानी, हर्षित पटेल सहित चार दर्जन से अधिक बच्चे प्रतिभाग कर रहे है।