प्रयागराज , इलाहाबाद जन कल्याण समिति ने संगोष्ठी हुई राष्ट्रीय पुरूष आयोग बनाने की मांग किया केंद्र सरकार से इलाहाबाद जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखा और हाथों पर तख्तियां लेकर शांतिपुर्वाक निवेदन किया ।
इलाहाबाद जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता मोहम्मद हन्ज़ला उर्फ सद्दाम हुसैन ने कहा देश मे पशु जाति हित मे भी आयोग मंत्रालय बने है लेकिन भारत मे पुरूष जनसंख्या अधिक होने के बाद भी पुरूष हित में कोई भी कानून आयोग मंत्रालय नही है इन दिनों महिला का कानून का दुरुपयोग कर आए दिन झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे रहे है। ऐसे में पुरूष आयोग का गठन होना बहुत जरूरी है।
परुष पर आरोप लगते ही उसे जेल में डाल दिया जाता है अनगिनत पुरुष महिला कानूनों से प्रताड़ित है पुरुष को भी मौका मिलना चाहिए अपनी बात रखने का प्रतिदिन युवा पुरुष आत्महत्या हत्या कर रहे है झूठे केसों की वजह से पत्नी सताए तो पति कहां जाए...।
देश में पत्नियों से प्रताड़ित पतियों की संख्या बढ़ती जा रही है. 2021 के एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक देश में 81,063 विवाहित पुरुषों ने आत्महत्या कर दी, जिनमें 33.2 फीसदी पुरुषों ने पारिवारिक समस्या, 4.8 फीसदी ने विवाह से जुड़े विवाद और घरेलू हिंसा के कारण आत्महत्या कर ली थी. । राष्ट्रीय पुरुष आयोग और पुरुष मंत्रालय के लिए पूरे भारत में जल्द इलाहाबाद जन कल्याण समिति की और से शांतिपुर्वाक निवेदन किया जाएगा माननीय महामहिम राष्ट्रपति और माननीय प्रधानमंत्री जो और कर्यक्रम को संचालन मोहम्मद नासिर ने किया और अध्यक्षता सद्दाम हुसैन ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से परशुराम, जी,कृष्ण गोपाल जी, यूनुस रियाज, नजफ़ फातमा ,राजा,फैसल नसर एडवोकेट, फहद नसर एडवोकेट, आदि लोग मौजूद रहे।