प्रयागराज। झूँसी कोहना वार्ड नंबर 75 के अन्तर्गत आवास विकास कॉलोनी योजना -२ तथा योजना -३ में वर्षा के कारण भारी जलभराव हो गया है इस कारण लोगों के घरों में सीवर लाइन का ओवर फ्लो गंदा पानी घरों में भर गया है । प्रतिष्ठानपुर विकास मंच के अध्यक्ष झूँसी कोहना के पूर्व प्रधान सुरेंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में रामलीला पार्क में एक आवश्यक बैठक हुई बैठक में नगर निगम प्रयागराज के महापौर व नगर आयुक्त तथा आवास विकास परिषद के अधीशासी अभियंता से जलभराव समस्या को तत्काल हल करने की माँग की गयी । इस समस्या पर लोगों ने नाराज़गी व्यक्त की । पिछले 5 वर्षों से संबंधित विभाग को ज्ञापन दी जाती रही है । किंतु जनप्रतिनिधि के उदासीनता के कारण समस्या का हल नहीं निकल सका है । योजना -३ के विभिन्न सेक्टरों में नैका महीन छतनाग रोड चक हरिहर वन , चेतन पूरी तथा जी टी रोड का पानी भर रहा है । नाले नालियों तथा योजना -२ में नाले का आकार बढा कर समस्या का हल किया जा सकता है योजना -२ में आवास विकास के प्लान को ग़ैर क़ानूनी पार्क की दिवाले बना देने के कारण वर्षा का जल अवरुद्ध होकर लोगों के घरों में बढ़ जाता है ।
बैठक में त्रिवेणी लाल श्रीवास्तव , पवन श्रीवास्तव , अखिलेश राय , कृष्ण मोहन राय , प्रफुल्ल राय , वीजेंद्र सिंह , विरेंद्र उपाध्याय , उदय शंकर पांडेय , कृष्ण मोहन तिवारी , उदय भान अवस्थी , ज्ञानेश मिश्रा , डॉक्टर भोला नाथ चौधरी , डॉक्टर संजय त्रिपाठी , चंद्र बली मिश्रा , ज्ञानधर तिवारी , फूल चंद्र मिश्रा , अतुल मिश्र , मनु योगेश्वर , सुनील कुमार यादव , संतोष सिंह , मोहम्मद इमरान , अतीक लालू , लक्ष्मी केसरवानी , रवि जायसवाल , मीना निषाद इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे ।