प्रयागराज। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, के0पी0 ग्राउण्ड में आयोजित नवनिर्वाचित मा0 महापौर एवं मा0 पार्षदगणों के शपथ-ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने नवनिर्वाचित महापौर उमेश चन्द्र केसरवानी (गणेश केसरवानी) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस अवसर पर मा0 उपमुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित महापौर व पार्षदगणों को बधाई देते हुए उन्हें उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भी आपके स्वर्णिम कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी हंै। उन्होंने नवनिर्वाचित महापौर को संगम के जल से भरे कलश की शपथ दिलाते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए प्रयागराज में प्रत्येक माह में किसी भी एक दिन आप स्वयं झाडू उठाकर श्रमदान कर आमजन में स्वच्छता का संदेश देंगे और प्रयागराज को स्वच्छ व सुंदर बनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। उपमुख्यमंत्री जी ने इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पार्षदगणों को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
मण्डलायुक्त ने नवनिर्वाचित महापौर गणेश केसरवानी को पद एवं गोपनीयता की दिलायी शपथ
मई 26, 2023
0
महापौर उमेश चन्द्र केसरवानी जी ने सभी नवनिर्वाचित पार्षदगणों को शपथ दिलायी। इस अवसर पर सांसद इलाहाबाद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी, मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केसरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, विधायक शहर पश्चिमी श्री सिद्धार्थनाथ सिंह, मा0 विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन वाजपेयी, मा0 विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्या, मा0 विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद, विधान परिषद सदस्य के0पी0 सिंह, सुरेन्द्र चौधरी, श्रीमती निर्मला पासवान, पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी सहित अन्य मा0 जनप्रतिनिधिगणों के अलावा जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, नगर आयुक्त श्री चन्द्र मोहन गर्ग, मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Tags