असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज: इफको फूलपुर। 11वें अंतर इकाई सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन समारोह इफको फूलपुर इकाई के मुक्तांगन में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि इफको अध्यक्ष दिलीप संघानी व उनकी धर्मपत्नी गीता बेन जी एवं विशिष्ट अतिथि इफको कांडला इकाई प्रमुख अरुण कुमार शर्मा रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट जनों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। इफको अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कहा कि इफको उर्वरक क्षेत्र में प्रसिद्ध होने के साथ ही सहकारिता क्षेत्र में भी विश्व में प्रथम स्थान पर है।
उन्होंने कहा कि इफको देश को 20 प्रतिशत यूरिया उपलब्ध करवा रहा है और इसके सफलता का श्रेय प्रबंध निदेशक डॉ उदय शंकर अवस्थी जी के अथक प्रयासों को जाता है। उन्होंने बताया कि इफको हमेशा सांस्कृति गतिविधियों को सामाजिक दायित्वों के तहत बढ़ावा देता रहा है। वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक इफको फूलपुर संजय कुदेशिया (इकाई प्रमुख) ने कहा कि सांस्कृतिक महोत्सव की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व की बात है और यह हमारे लिए महाकुंभ है क्योंकि यहां देश के विभिन्न स्थानों में स्थापित इफको इकाईयों से आये हुए लोग अपनी संस्कृति का प्रतिनिधत्व कर रहे है।
सांस्कृतिक महोत्सव के प्रथम दिन कांडला इकाई ने शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें एकल गीत, एकल नृत्य, युगल गीत, सामूहिक गीत, सामूहिक नृत्य एवं नाटक शामिल रहा। विशेष आकर्षण का केंद्र महाभारत की कथा पर आधारित नृत्य एवं युवाशक्ति पर आधारित नाटक रहा जो युवाओं को अपनी जिम्मेदारी समझने के लिए प्रेरित करता है। इसके अलावा सामूहिक नृत्य में राजस्थान एवं पश्चिम बंगाल की संस्कृति को दिखाया गया। रास दरबार पर आधारित नृत्य पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन संयुक्त महाप्रबंधक वित्त एवं लेखा संतोष कुमार सिंह एवं मलिका यश आस्थाना ने किया। कांडला टीम का नेतृत्व लक्ष्मी महेश्वरी ने किया जबकि स्नेहा, खुशी, सी.डी.पाठक व अन्य ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। संयुक्त महाप्रबंधक क्रमशः संजय वैश्य, एम.डी. मिश्र, ए.पी.राजेन्द्रन, पी.के.सिंह, संजय भंडारी, पी.के.पटेल,रत्नेश कुमार, डॉ अनीता मिश्रा, अरूण कुमार, विभागाध्यक्ष मानव संसाधन शम्भू शेखर, इफको ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू तिवारी व महामंत्री स्वयं प्रकाश, इफको कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पंकज पाण्डेय व महामंत्री विनय यादव एवं बड़ी संख्या में इफको कर्मचारी सपरिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे।