Type Here to Get Search Results !

Advertisement

कांग्रेसजनों ने जन्मदिन पर राहुल को देश का भविष्य बताया

  प्रयागराज, । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने पूर्व  अध्यक्ष राहुल गांधी का 53वां जन्मदिन संकल्प-दिवस के रूप में मनाया । प्रातः आनंद भवन गेट पर शहर अध्यक्ष प्रदीप  अंशुमन के नेतृत्व में पार्टीजनों ने केक काटा और मिठाईयाँ बांटी । वकताओं ने  राहुल गांधी को  भारत का भविष्य बताते कहा कि उनके निरंतर अभियान से पीएम मोदी, भाजपा और आरएसएस में   घबराहट और बेचैनी है । राहुल द्वारा मोदी को मजबूत और अग्रणी चुनौती देने के कारण  साजिश के तहत संसद में अयोग्य ठहराया गया । क्यों कि उन्होंने भाजपा के भ्रष्टाचार तथा मोदी से अडानी के संबंधों और शेल कंपनियों में निवेश 20 हजार करोड़ रुपये  पर सवाल उठाए थे ।

वकताओं ने  राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के जरिए देश में अमन और लोकतंत्र बचाने की प्रंशसा भी की । कांग्रेसजनों ने  राहुल को ईमानदार , सच बोलने वाला बेहद सहज इंसान बताते दीर्घायु और यशस्वी होने की कामना की । कहा कि उनके व्यक्तित्व और डरो मत के नारे से देश और विदेशों के युवा बेहद आकर्षित हैं । यह भी कहा कि उनमें पिता राजीव गांधी की छवि व क्षमता देखने को मिलती है । बाद में कांग्रेसियों ने मलिन व दलित बस्तियों तथा अनाथ आश्रमों में भोजन, फल तथा वस्त्र वितरित किये । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, रघुनाथ द्विवेदी, रवींद्र सिंह, अशोक श्रीवास्तव, फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, राम मनोरथ सरोज , प्रदीप द्विवेदी, परवेज़ सिद्दीकी, राकेश श्रीवास्तव, रजनीश विश्रामदास, इरशाद उल्ला, अतुल श्रीवास्तव, दिवाकर भारतीय,  अभिषेक शुक्ला, सतीश सरोज , अजय पाण्डेय बागी , डा.घनश्याम, नंदू पासी आदि मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies