संविधान पर दलित मुस्लिम संवाद कार्यक्रम
प्रयागराज 16-06-2023 को उतर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम जी के दिशा निर्देश पर आज से शुरू 10 दिवसीय चाय की दुकानों पर संविधान चर्चा हेतु रसूलपुर दलित बस्ती में शहर अध्यक्ष अरशद अली के नेतृत्व में राम प्रसाद की दुकान पर दलित और मुस्लिम संवाद के तहत संविधान पर चर्चा की गई। इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा कि आज पूरे देश में दलित और अल्पसंख्यक समाज मिलकर संविधान को बचाने का संकल्प लेना होगा क्योंकि 9 सालों में देश के अंदर तरह तरह की घटनाएं घटित हुई हैं जिसमें यह साबित होता है कि कि देश में संविधान और लोकतंत्र खतरे में है डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाया गया संविधान खतरे में है। अरशद ने कहा संविधान है तो देश है,संविधान है तो हम हैं।
दलित उत्पीड़न या अल्पसंख्यक के खिलाफ कानून से भी हटकर जिस तरह अन्याय हो रहा है इस अन्याय के खिलाफ इस मुहिम से लोगों को जागरूक करना और संविधान को बचाए रखना ही एकमात्र कांग्रेस का संकल्प है जिससे देश और संविधान बचा रहे और लोग आपने को सुरक्षित महसूस करे। इस अवसर पर मो हसीन, महफूज़ अहमद, आफताब अहमद, तबरेज अहमद, जाहिद नेता, मुख्तार अहमद, मो अकमल, मोहित नेगी, अनिल चौधरी, गुलाम वारिस, मो फाजिल, महेश यादव, लाला भाई आदि मौजूद थे।