प्रयागराज 21 जुलाई प्रांतीय आवाहन पर अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी इलाहाबाद ने शहर अध्यक्ष अरशद अली के नेतृत्व में आज मसूरिया दीन पासी की तस्वीर पर गुलपोशी कर उनको को याद किया गया इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा कि मसूरिया दीन पासी उत्तर प्रदेश विधानसभा भारत की संविधान सभा और पहले चार भारतीय सांसदों के सदस्य के रूप में उन्होंने देश के लिए काम किया उनका जन्म इलाहाबाद में हुआ वह पासी समुदाय के थे जो कि यूपी में अनुसूचित जाति का दूसरा नंबर का समुदाय है उन्होंने कई बार आजादी की लड़ाई में भाग लिया और कई बार जेल गए।
अरशद ने कहा वो मुस्लिम समाज में भी बहुत लोकप्रिय थे जिसके कारण वो अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र फूलपुर लोकसभा सीट से और चायल लोकसभा सीट से सांसद बने थे उनको आज भी अल्पसंख्यक समाज याद करता है। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग के शहर अध्यक्ष मो हसीन, महफूज़ अहमद, तबरेज अहमद, कामेश्वर सोनकर, विशाल सोनकर,जाहिद नेता, मुख्तार अहमद, गुलाम वारिस, मोहित नेगी, मो फाजिल, मोबिन अहमद, आदि लोग मौजूद रहे।