"""मनकुन्तो मौला फा हाज़ा अलीयुन मौला जिसका मैं मौला उसका अली मौला"""
प्रयागराज:-ईद ए ग़दीर के मौक़े पर मदरसा अनवारूल उलूम नूर उल्ला रोड ,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मस्जिद गदा हुसैन दरियाबाद में जश्न की महफिल में जहां शायरों ने एक से बढ़ कर एक कलाम सुना कर दाद बटोरी वहीं शहर के विभिन्न इलाक़ों में आम लोगों के लिए स्टाल लगाकर शर्बत ,मिठाई ,समोसा ,छोला चावल , आईसक्रीम , कोल्डड्रिंक ,बिस्किट बच्चों के लिए टॉफी व चॉकलेट आदि बांटे गए।करैली के अस्करी मार्केट के पास करैली के युवाओं ने शीयाने अली के बैनर तले तरहां तरहां की चीज़ें बांटी तो कोतवाली के पास मोमनीन रानीमंडी की ओर से छोला चावल और मिठाई का वितरण किया गया।
इसकी नाफरमानी करने वाला मेरी नाफरमानी के बराबर होगा।वहीं दायरा शाह अजमल,बख्शी बाज़ार , दरियाबाद, रानीमंडी,शाहगंज ,चक ज़ीरो रोड,करैली ,करैलाबाग़ आदि मोहल्लों में दिन भर जश्न का माहौल रहा।कहीं पुरुषों की ओर से तो कहीं महिलाओं की ओर से जश्न की महफिल सजाई गई।नज़रों नियाज़ के साथ मीठे पकवान बने और दस्तरख्वान सजा कर लोगों को दावत भी दी गई।मौलाना जवादुल हैदर व खुशनूद रिज़वी की ओर से सभी को बन्द लिफाफे में ईदी भी दी गई।इस मौक़े पर मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी , मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर , मौलाना अम्मार ज़ैदी,मौलाना मोहम्मद अब्बास ,मौलाना शहरयार रिज़वी , मौलाना आबिद रज़ा , मौलाना मोहम्मद ताहिर , मौलाना मोहम्मद जावेद ,मौलाना मीर कल्बे अब्बास , मौलाना आमिरुर रिज़वी ,खुशनूद रिज़वी ,शाहिद अब्बास रिज़वी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,मक़सूद रिज़वी ,जावेद रिज़वी करारवी ,कमाल हैदर वक़ार रिज़वी ,राशिद रिज़वी , शाहरुख क़ाज़ी ,शबीह अब्बास जाफरी ,हुसैन अख्तर ,सूफी हसन ,शीराज़ रिज़वी , निराले भाई आदि शामिल रहे।