Type Here to Get Search Results !

Advertisement

मौला मेरा अमीर बना है ग़दीर में

"""मनकुन्तो मौला फा हाज़ा अलीयुन मौला जिसका मैं मौला उसका अली मौला"""

     प्रयागराज:-ईद ए ग़दीर के मौक़े पर मदरसा अनवारूल उलूम नूर उल्ला रोड ,मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार मस्जिद गदा हुसैन दरियाबाद में जश्न की महफिल में जहां शायरों ने एक से बढ़ कर एक कलाम सुना कर दाद बटोरी वहीं शहर के विभिन्न इलाक़ों में आम लोगों के लिए स्टाल लगाकर शर्बत ,मिठाई ,समोसा ,छोला चावल , आईसक्रीम , कोल्डड्रिंक ,बिस्किट बच्चों के लिए टॉफी व चॉकलेट आदि बांटे गए।करैली के अस्करी मार्केट के पास करैली के युवाओं ने शीयाने अली के बैनर तले तरहां तरहां की चीज़ें बांटी तो कोतवाली के पास मोमनीन रानीमंडी की ओर से छोला चावल और मिठाई का वितरण किया गया।

वहीं दरियाबाद में मौलाना आमिरुर रिज़वी की ओर से शायराना महफिल आयोजित की गई।जिसमें शायरों ने अपने अशआरों से वाह वाही बटोरी बाद महफिल दस्तरख्वान सजा कर लोगों को दावत दी गई।इस मौक़े पर हुज्जतुल इस्लाम वल मुस्लेमीन मौलाना जव्वाद हैदर रिज़वी ने अपनी तक़रीर में बताया की इस्लामिक माह ज़िलहिज्जा की अट्ठारह को ग़दीर ए खुम के मैदान में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद ए मुस्तफा (स०अ०व०)ने अल्लाह के हुक्म से हज़रत अली इब्ने अबितालिब को हज़ारों के मजमे में एक ऊंट पर खड़े हो कर यह ऐलान किया की मन कुंतो मौला फा हाज़ा अलीयुन मौला यानि जिसका मैं मौला उसके अली मौला।आज से अली मेरे जानशीन होंगे यह अल्लाह का हुक्म है । 

   इसकी नाफरमानी करने वाला मेरी नाफरमानी के बराबर होगा।वहीं दायरा शाह अजमल,बख्शी बाज़ार , दरियाबाद, रानीमंडी,शाहगंज ,चक ज़ीरो रोड,करैली ,करैलाबाग़ आदि मोहल्लों में दिन भर जश्न का माहौल रहा।कहीं पुरुषों की ओर से तो कहीं महिलाओं की ओर से जश्न की महफिल सजाई गई।नज़रों नियाज़ के साथ मीठे पकवान बने और दस्तरख्वान सजा कर लोगों को दावत भी दी गई।मौलाना जवादुल हैदर व खुशनूद रिज़वी की ओर से सभी को बन्द लिफाफे में ईदी भी दी गई।इस मौक़े पर मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी , मौलाना सैय्यद रज़ी हैदर , मौलाना अम्मार ज़ैदी,मौलाना मोहम्मद अब्बास ,मौलाना शहरयार रिज़वी , मौलाना आबिद रज़ा , मौलाना मोहम्मद ताहिर , मौलाना मोहम्मद जावेद ,मौलाना मीर कल्बे अब्बास , मौलाना आमिरुर रिज़वी ,खुशनूद रिज़वी ,शाहिद अब्बास रिज़वी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,मक़सूद रिज़वी ,जावेद रिज़वी करारवी ,कमाल हैदर वक़ार रिज़वी ,राशिद रिज़वी , शाहरुख क़ाज़ी ,शबीह अब्बास जाफरी ,हुसैन अख्तर ,सूफी हसन ,शीराज़ रिज़वी , निराले भाई आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies