प्रयागराज, समाजवादी पार्टी में १९९३ से विभिन्न पदों पर रहकर निष्ठापूर्वक कार्य करने वाले सैय्यद मोहम्मद अस्करी को लगातार छठवीं बार महानगर मीडिया प्रभारी बनाया गया।
महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन ने उन्हें नगर सचिव के अतिरिक्त महानगर का मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता नियुक्त किया।चौक नगर कार्यालय पर अस्करी को श्री इफ्तेखार व महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने मनोनयन पत्र सौंपा।पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अस्करी को बधाई दी। बधाई देने वालों में सैय्यद इफ्तेखार हुसैन , रवीन्द्र यादव रवि , एम एल सी डॉ मान सिंह यादव, पूर्व सांसद धर्मराज पटेल , अमरनाथ मौर्या , पूर्व मंत्री लल्लन राय , पूर्व ज़िलाध्यक्ष पंधारी यादव , वरिष्ठ सपा नेता बब्बन द्वबे , हरिओम साहू , अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव शमशाद अहमद,उपाध्यक्ष मोईन हबीबी ,इसरार अन्जुम ,ज़िला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर , मोहम्मद शारिक़ ,श्रीमती मंजू यादव ,इन्दू यादव , अभिमन्यु पटेल ,ओ पी यादव , मोहम्मद अज़हर , मोहम्मद ज़ैद ,औन ज़ैदी ,मशहद अली खां , पार्षद अब्दुल समद , पार्षद रमीज़ अहसन ,पार्षद फसाहत हुसैन , पार्षद नेम यादव आदि।