Type Here to Get Search Results !

Advertisement

वन महोत्सव में लगाये गये 1001 पौधे

                                                          प्लास्टिक कचरे से पूरा विश्व चिंतित है

प्रयागराज ।    पॉलिथीन विज्ञान की ऐसी देंन है जो प्रकृति तथा समाज के लिये अभिशाप बन गयी है । यह सैकड़ो वर्ष तक भी नही नष्ट होती। आज विधार्थियो ने पॉलिथीन बहिष्कार का संकल्प लेकर जान जागरण की पहल की है । विश्व युवक केंद्र ने पूरे भारत मे पॉलिथीन मुक्त समाज निर्माण की पहल की है। यह एक साहसिक कदम है । यह विचार अधिवक्ता उच्च न्यायालय प्रयागराज  बालकृष्ण पाण्डेय ने विश्व युवक केंद्र तथा वसेरा के तत्वावधान में एम पी बिरला शिक्षा भवन एवम  इण्टर कालेज प्रयागराज में विश्व पर्यावरण 2023 के अन्तर्गत प्लास्टिकमुक्त भारत तथा जलवायु परिवर्तन विषयक सेमिनार , प्रतियोगिता वृक्ष बारात तथा वन महोत्सव में बतौर मुख्यातिथि ब्यक्त किया । उन्होंने  बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान 35 डिग्री के पार हो रहा । वैज्ञानिकों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के कारण तापमान 55 के पार जा सकते है । इसका एकमात्र विकल्प वृक्षारोपण है ।

विषयवस्तु की जानकारी देते हुए वसेरा के सचिव देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि पॉलिथीन के प्रयोग से नगर क्षेत्र में  नालियों के जाम होने से वर्षा के दिनों में जल भराव का कारण भी पॉलिथीन भी है । इसे जलाने से वायुमण्डल भी प्रदूषित होता है । पालीथिन प्रयोग प्रतिबंधित होने के बावजूद दुकानों पर धड़ल्ले से प्रयोग हो रहा है । नगर निगम द्वारा समय समय पर दुकानों पर पॉलिथीन जब्त करने का अभियान चलाया जाता है तो इसका प्रयोग छिपा कर किया जाता है। आज भारत ही नही वर्ण पूरा विश्व पॉलिथीन के कचरे से निपटने में लगा है । पतित पावनी गंगा भी इससे नही बच पा रही हैं । लोग स्नान के दौरान पॉलिथीन में पूजा सामग्री, फूल माला जीवनदायनी गंगा में प्रवाहित करते है। जिसके मोक्षदायिनी गंगा में भी प्रदूषण फैल रहा है । परिणाम स्वरूप राष्ट्रीय जलीव जीव डाल्फिन की संख्या कम होती जा रही है । आज चिंतन का विषय है कि प्लास्टिक कचरे से कैसे निपटा जाये। कड़े कानून के साथ सामाजिक जागरूकता से पॉलिथीन के प्रयोग को रोका जा सकता है। प्लास्टिक कचरे का प्रयोग ऐसे ही होता रहा तो मानव जीवन के अस्तित्व पर संकट मंडराता रहेगा।हम लोगों को शपथ लेना होगा कि एम पी बिरला शिक्षा भवन एवम इण्टर कालेज परिसर को प्लास्टिकमुक्त बनाने के साथ अपने अपने घरों को प्लास्टिकमुक्त बनाये। देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि प्रयागराज तथा कौशाम्बी में विभिन्न 21 विद्यालयों में छात्र पर्यावरण समिति गठित की जाएगी। जिनकी जिम्मेदारी होगी कि अपने विद्यालय परिसर को प्लास्टिकमुक्त बनाये तथा विद्यालय को हरा भरा बनाये। विद्यालय में छात्रो को पालीथिन के बहिष्कार का संकल्प दिलाया गया । अंत मे बच्चों ने वृक्ष बारात निकाली तथा सामूहिक  वृक्षारोपण किया ।

  सभी छात्रों ने विद्यालय परिसर में आम, नीबू, कटहल, अमरूद, सीसम, सागौन, सहजन के 1001 पौध रोपण करके वन महोत्सव मनाया। वन विभाग तथा विद्यालय द्वारा वन महोत्सव के लिए पौधों को उपलब्ध कराया। विश्व युवक केंद्र तथा वसेरा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2023 को 5 जून से 8 जुलाई तक एक अभियान के रुप मे प्रयागराज , कौशांबी जनपद जे साथ भिण्ड मध्यप्रदेश, हिसार हरियाणा, किश्तवार जम्मू में चलाया गया । प्लास्टिकमुक्त भारत तथा जलवायु परिवर्तन के जागरूकता अभियान में सहयोग प्रदान करने के लिये नीलम वर्मा प्रबंधक,  रीता पाण्डेय प्रधानाचर्या, उमाशंकर मिश्र   डी डी न्यूज, पवनेश उपाध्याय संपादक, राजेन्द्र श्रीवास्तव संपादक, मनोज खरे  , वेदानन्द विश्वकर्मा पत्रकार,  नीलिमा वर्मा प्रबंधक, रीता पाण्डेय प्रधानाचार्या, बालकृष्ण पाण्डेय अधिवक्ता, तथा जे एन यादव पूर्व सूचना अधिकारी, आदि को पर्यावरण साथी सम्मान से सम्मानित किया गया ।    

इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता निबन्ध में सौरभ सिंह प्रथम, रिया साक्षी द्वितीय , महिमा सिंह तृतीय तथा ताबिश अंसारी चतुर्थ स्थान ,   चित्रकला में शानू यादव प्रथम, ताबिश अंसारी द्वितीय, रिया साक्षी तृतीय तथा अविका मौर्य चतुर्थ स्थान तथा भाषण में कामता सरोज प्रथम, रिया साक्षी द्वितीय, ताबिश अंसारी तृतीय तथा गौरव सिंह चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । 

  बालकृष्ण पाण्डेय, जे एन यादव तथा नीलिमा वर्मा द्वारा द्वारा सफल प्रतिभागियों को मेडल ,  प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies