प्रयागराज। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के चाचा इतरत नक़वी के करैली स्थित अज़ाखाने से देर रात जुलूस ए अज़ा निकाला गया।असद अली ने मर्सिया पढ़ा तो ज़ाकिरे अहलेबैत नजमुल हसन मीसम ने मजलिस को खिताब किया।अलम हज़रत अब्बास व ताबूत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम भी ज़ियारत को निकाला गया।अनीस जायसी के संचालन में सिलसिलेवार अन्जुमनो को स्टेज पर आमंत्रित कर नौहों और मातम का सिलसिला शुरु हुआ तो आस पास का माहौल नौहों की सदाओं से शोकाकुल हो गया।सबसे पहले अन्जुमन शब्बीरिया रानीमंडी के नौहाख्वानो फ़ैज़ मोहम्मद इमरान सब्ज़वारी ,समी नक़वी ,अली ,क़ासिम , हाशिम ,हैदर आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ते हुए जुलूस निकाला वहीं दूसरे नम्बर पर अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा दरियाबाद के नौहाख्वान सरताज व साथियों ने नौहा पढ़ कर जुलूस में शिरकत की।तीसरे नम्बर पर अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी के नौहाख्वान फ़ैज़ जाफरी , डॉ अबरार ,ज़फ़र क़ासिम ,सादिक़ हुसैन , हुसैन मेंहदी मोनू गौहर आदि नौहाख्वान नौहा पढ़ते हुए जुलूस में शामिल रहे।
औरतों की अशरे की मजलिस में हुआ ज़िक्र ए शोहदाए करबला
दायरा शाह अजमल में अज़ाखाना स्व हसन अस्करी में महिलाओं की अशरे की मजलिस का ग्यारह सफर मंगलवार से आग़ाज़ हो गया जो शबे चेहलुम तक प्रतिदिन होगी। प्रतिदिन अलग अलग खवातीन (महिला) ज़ाकिरा मजलिस को खिताब करेंगी और ख्याति प्राप्त महिला नौहाख्वानो द्वारा नौहा पढ़ा जायगा। मजलिस में सफदरी बेगम ,तनज़ीम फात्मा ,ज़ीनत हैदर ,फरहत रिज़वी ,शैज़ी सैय्यदाह ,ईमा क़ाज़मी ,मेना हैदर ,गुल फात्मा आदि शामिल रहीं।