प्रयागराज , । प्रदेश कांग्रेस के नव मनोनीत अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के पदभार ग्रहण स्वागत के दौरान लखनऊ में छात्रों, अधिवक्ताओं , शिक्षकों की बढ़ी भागीदारी होगी । बुधवार को शहर में जगह-जगह बैठकों में यह तय किया गया । एनएसयूआई से जुड़े छात्रों की एक बैठक अपराह्न हालैंड हाल में हुई जिसे संबोधित करते प्रदेश के प्रभारी महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि अजय राय छात्रों की बेहतरी और रोजगार की आवाज बुलंद करने वाले नेता है , कांग्रेस को मजबूत करना लोकतंत्र के लिए जरूरी है । बताया कि बढ़ी संख्या में छात्रों के अलावा शिक्षक भी सायं बसों द्वारा गुरूवार को लखनऊ में राय के स्वागत में शामिल होंगे । शहर कांग्रेसअध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन, उज्वल शुक्ला,रघुनाथ द्विवेदी, बृजेन्द्र मिश्रा, अक्षय क्रांतिवीर , अजय पांडेय बागी , आयुष मिश्रा, अंकित द्विवेदी आदि मौजूद थे ।
हाईकोर्ट बार के पूर्व महासचिव प्रभा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में भी प्रदेश अध्यक्ष राय के स्वागत हेतु लखनऊ रवाना होने का निर्णय लिया गया । मिश्र के अनुसार सौ से अधिक अधिवक्ता स्वागत में शामिल होंगे ।