प्रयागराज मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय बॉटनी विभाग प्रोफेसर (ग्रीन मैन) एन०बी०सिंह जी के नेतृत्व में विश्वविद्यालय परिसर के सामने सड़क के डिवाइडरों पर पौधारोपण किया गया जिसके पश्चात विश्वविद्यालय प्रोफेसर कालोनी में वृक्षों को विधि-विधान से तिलक, आरती करके रक्षासूत्र बांधा गया रक्षासूत्र बांधने के बाद संकल्प लिया गया की हम मनुष्यों को प्राण वायु देने वाले पौधे रोपण के साथ ही उनको सुरक्षित रखने का संकल्प लेते हैं और लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वृक्षों के द्वारा ही सृष्टि का विकास हुआ है।
समाजसेवी रवि लेखक ने कहा कि जिस प्रकार रक्षाबंधन पर राखियां बांधने के बाद भाई बहनों को उपहार दिए जाते हैं उसी प्रकार वृक्ष भी हमें सबसे बहुमूल्य उपहार आक्सीजन के रुप में देते हैं जिससे जीवन जीना संभव है, वृक्ष केवल आक्सीजन ही नहीं देते बल्कि ये कार्बन डाइऑक्साइड जैसी गैसों को सोखते भी हैं जिससे हमें नुक्सान होता है यह फल, भोजन, पानी और स्वच्छ पर्यावरण भी हमें वृक्षों के द्वारा प्राप्त होता है इसलिए हम सबने यह संकल्प लिया की वृक्षों को लगाना ही नहीं बल्कि पुराने वृक्षों को सुरक्षित भी रखना है।