Type Here to Get Search Results !

Advertisement

करैली जेके आशियाना से निकाला गया सफर की नौचन्दी का जुलूस

प्रयागराज:-जे के आशियाना करैली इमामबाड़ा मसूद साहब से माहे सफर की नौचन्दी का जुलूस बारिश होने के बावजूद अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार के नौहाख्वानो व मातमदारों ने निकाल कर हुसैन ए मज़लूम के असली शैदाई होने का अहसास कराया। मोहम्मद कुमैल सल्लामहू ने तिलावते कलाम ए पाक से मजलिस का आग़ाज़ किया।आक़िब हैदर की निज़ामत (संचालन)में औन प्रतापगढ़ी व शहीर रालवी ने पेशख्वानी से माहौल को संजीदा बना दिया। मौलाना सैय्यद हैदर अब्बास रिजवी ने मजलिस को खिताब किया। अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाजार के नौहाख्वानो शादाब जमन,अस्करी अब्बास, जहीर अब्बास भय्या , कामरान रिज़वी,ऐजाज़ नक़वी ,असद अली, अली रज़ा रिज़वी, अकबर रिज़वी , ज़ीशान रज़ा, अयाज़ रज़ा ,कुमैल ,हैदर ,शबीह रिज़वी आदि ने बारिश में भीगते हुए नौचन्दी का जुलूस निकाला।

अन्जुमन के प्रवक्ता सैय्यद मोहम्मद अस्करी के अनुसार बारिश व गलियों में जलभराव के कारण जुलूस आधे रास्ते ही जा सका। इबादतखाना अल खिज़रा के रास्ते में सीवर लाईन ओवर फ्लो होने के कारण जुलूस मौलाना शम्सी के अज़ाखाने अल क़ायम पर पहुंच कर सम्पन्न हुआ।जुलूस में शबीह ए ताबूत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ,ग़ाज़ी अब्बास का अलम व ज़ुलजनाह की शबीह साथ साथ रही जिस पर अक़ीदतमन्दों ने फूल माला चढ़ा कर अक़ीदत का इज़हार किया।वहीं महिलाओं ने ज़ुलजनाह को दुध जलेबी खिलाकर अक़ीदत के फूल चढ़ा कर मन्नत व मुरादें मांगीं।जुलूस में मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,बाक़र भाई ,शैदा रिज़वी ,ज़िया , सैय्यद मोहम्मद अस्करी , नजमुल हसन,ज़ैग़म अब्बास नकवी ,बाशू भाई ,हसन टाईगर ,अमन जायसी ,अली रज़ा रिज़वी , ज़ामिन हसन ,शजीह अब्बास आदि शामिल रहे।

इमामबाड़ा इतरत नक़वी से दस सफर सोमवार को निकाला जाएगा जुलूस ए अज़ा

पूर्व केन्द्रीय मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के चाचा इतरत नक़वी के बी ६२४/६ करैली स्थित अज़ाखाने पर एक सफर से हो रही सालाना अशरे की मजलिस के अंतिम दिन २८ अगस्त सोमवार को रात्रि ८ बजे जुलूस ए अज़ा निकाला जाएगा।असद अली की मर्सियाख्वानी तो ज़ाकिरे अहलेबैत नजमुल हसन मीसम मजलिस को खिताब करेंगे। अन्जुमन शब्बीरिया रानीमंडी , अन्जुमन अब्बासिया रानीमंडी , अन्जुमन मज़लूमिया रानीमण्डी ,अन्जुमन मोहाफिज़े अज़ा दरियाबाद व अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया बख्शी बाज़ार नौहा और मातम करते हुए जुलूस निकालेगी।वहीं अशरे की आज सातवीं मजलिस को मौलाना ऊरुज अब्बास ने खिताब किया तो असद अली ने ग़मगीन मर्सिया पढ़ा।इतरत नक़वी ,हैदर अब्बास नकवी ,ज़ैग़म अब्बास नकवी , सैय्यद मोहम्मद अस्करी ,आसिफ रिज़वी ,हसन आमिर असग़र अली ,लख्ते असग़र आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies