प्रयागराज, 10 अगस्त । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद परवेज़ अख्तर अंसारी पर मोहर्रम में बवाल कराने और दंगा की साजिश के आरोप में शाहगंज और अतरसुइया थाने में एक साथ दर्ज किये गए दो मुकदमों के बावत आक्रोष जताया है । मामले को लेकर कांग्रेसजनों ने शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन के नेतृत्व में अपराह्न डीसीपी ( मुख्यालय ) आईपीएस श्रद्धा पांडेय से पुलिस कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपा । अध्यक्ष ने कहा कि एफआईआर में जबरन जुलूस लाकर पुलिस के काम में बाधा डालने तथा धार्मिक विद्वेष पैदा कर माहौल खराब करने की कोशिश समेत सभी आरोप बेबुनियाद हैं ।
किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, रघुनाथ द्विवेदी, तस्लीमउददीन, जिया उबैद , नफ़ीस अनवर , अरशद अली , आलोक पांडेय , इरशाद उल्ला, एहतेशाम अहमद, बृजेश सिंह, भीम मिश्रा, सरताज़ मोहम्मद, आलोक आनंद, हसीन अहमद, जाहिद नेता, तबरेज अहमद आदि मौजूद थे ।