Type Here to Get Search Results !

Advertisement

माहौल बिगाड़ने मामले को लेकर आक्रोषित कांग्रेसजनों ने सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज, 10 अगस्त । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पार्षद परवेज़ अख्तर अंसारी पर मोहर्रम  में बवाल कराने और दंगा की साजिश के आरोप में शाहगंज और अतरसुइया थाने में एक साथ  दर्ज किये गए दो मुकदमों के  बावत आक्रोष जताया है । मामले को लेकर कांग्रेसजनों ने शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन  के नेतृत्व में अपराह्न डीसीपी ( मुख्यालय ) आईपीएस   श्रद्धा पांडेय से पुलिस कार्यालय में भेंट कर ज्ञापन सौंपा । अध्यक्ष ने कहा कि एफआईआर में जबरन जुलूस लाकर पुलिस के काम में बाधा डालने तथा    धार्मिक विद्वेष पैदा कर माहौल खराब करने की कोशिश समेत सभी आरोप बेबुनियाद हैं ।


बताया कि परवेज़ की पत्नी एआईसीसी सदस्य, पार्षद तथा इलाहाबाद हाईकोर्ट की अधिवक्ता  हैं । पत्नी जुलूस में थी इसलिए वे भी गये थे ।  संपूर्ण मामले की उच्च स्तरीय जांच करा कर निष्पक्ष कार्यवाही के साथ फर्जी व बेबुनियाद मुकदमों को रद्द किए जाने  की मांग की है ।

किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, रघुनाथ द्विवेदी, तस्लीमउददीन, जिया उबैद , नफ़ीस अनवर , अरशद अली , आलोक पांडेय ,   इरशाद उल्ला, एहतेशाम अहमद, बृजेश सिंह, भीम मिश्रा, सरताज़ मोहम्मद, आलोक आनंद,           हसीन अहमद,  जाहिद नेता, तबरेज अहमद आदि मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies