प्रयागराज , । आजाद पार्क में हरि ॐ योग संस्थान के 28 वें स्थापना दिवस के मौके पर देश की खुशहाली , शांति और संपन्नता के लिए सुंदर कांड का पाठ आयोजित किया गया । प्रातः सभी साधकों ने योग प्रशिक्षक अनूप गुरु जी के शंख ध्वनि के बीच राष्ट्रीय गान की ध्वनि के साथ झंडारोहण किया । इस दौरान प्रशिक्षक अनूप गुरु जी, संरक्षक अवधेश गुप्ता, माॅर्निंग वाकर्स के अध्यक्ष किशोर वार्ष्णेय , क्रिकेट कोच देवेश मिश्रा, अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने सामूहिक आरती कर कार्यक्रम की शुरूआत की । बाद में मंडली द्वारा सुन्दर कांड प्रारंभ
किया गया । जिससे माहौल भक्तिमय हो गया । सवा घंटे चले सुंदर कांड के उपरांत हनुमान चालीसा का पाठ हुआ ।इस दौरान उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, आर के चौहान, यशाथ॔ प्रकाश, संतोष ओझा बाबा अनूप केसरवानी, अवधेश श्रीवास्तव, सुषमा जायसवाल, विनोद पाल , रविन्द्र श्रीवास्तव, सिया राम केसरवानी, रेनू पांडेय, अल्का केसरवानी, रंजना गुप्ता, स्वाति, कंचन , आभा श्रीवास्तव, कौशलअग्रवाल , पुलकित सोनी, सहित अनेक मौजूद थे ।