प्रयागराज , । शहर से सैकड़ों की तादात में कांग्रेसजन आज बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के नव मनोनीत अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय के स्वागत हेतु लखनऊ रवाना होंगे । शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं वार्ड अध्यक्षों की इस बावत सायं एक बैठक शहर अध्यक्ष प्रदीप अंशुमन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में हुई । बैठक में प्रभारी महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वाराणसी से 24 अगस्त को प्रातः काशी विश्वनाथ व अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद राय ढाई सौ से अधिक गाढ़ियों से दोपहर 12 बजे पार्टी मुख्यालय पद भार ग्रहण करने पहुँचेंगे । जहां शहर कांग्रेस के एक हजार से अधिक कांग्रेसी सहित सूबे के लगभग एक लाख कांग्रेसजन उनका स्वागत करेंगे ।
उन्होंने बताया कि पार्टीजन बसों , चार पहिया वाहनों के अलावा निज साधनों से स्वागत के लिए लखनऊ पहुँचेंगे । उज्वल शुक्ला, किशोर वार्ष्णेय, अल्पना निषाद, हरिकेश त्रिपाठी, तस्लीमउददीन, अनूप सिंह , विनय पांडेय, भोले सिंह, मानस शुक्ला, अब्दुल शकूर , अजेंद्र गौढ़, रमेश जायसवाल, राजकुमार शुक्ला , सतीश केसरवानी , दरखशा कुरैशी, संजय सिंह, सतीश श्रीवास्तव , कामेश्वर सोनकर आदि मौजूद थे ।