प्रयागराज 5 सितंबर 2023 को जनपद प्रयागराज मे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन जनाब शाहनवाज आलम साहब के निर्देशानुसार मेरा संविधान- मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम के पांचवे दिन स्थानीय बाजार रौशन बाग, मंसूर अली पार्क, नुरूल्ला रोड और मिर्जा गालिब रोड के व्यापारियों एवं दुकानदारों के मध्य पर्चा वितरण एवं हस्ताक्षर अभियान चला कर देश का संविधान एवं कानून की रक्षा की अपील करते हुए शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा आज देश के संविधान पर बीजेपी हमला कर रही है आज देश का संविधान और लोकतंत्र व सविंधानिक संस्थाएं बचाने के लिए इस लड़ाई में भारत का हर नागरिक इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए ।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली, कमाल अली, साबिर फरीदी, शकूर अहमद, आफताब अहमद,जाहिद नेता, मुख्तार अहमद, तालिब नेता,गुलाम वारिस, मोहित नेगी कामेश्वर सोनकर, विशाल सोनकर, लाला जी, आदि मौजूद रहे।