प्रयागराज मे उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा छे दिवसीय मेरा संविधान- मेरा स्वाभिमान कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थानीय हमीदिया गर्स इण्टर कॉलेज के बाहर पर्चा वितरण एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली ने छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा आज देश के संविधान पर बीजेपी हमला कर रही है आज देश का संविधान और लोकतंत्र व सविंधानिक संस्थाएं बचाने के लिए इस लड़ाई में भारत के हर नागरिक को इस मुहिम का हिस्सा बनना चाहिए। अरशद ने कहा संविधान है तो देश है देश है तो हम सब है।
इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली, मो हसीन, तबरेज अहमद, जाहिद नेता, सैय्यद मो राशिद, गुलाम वारिस, मोहित नेगी, लाला जी, कामेश्वर सोनकर, विशाल सोनकर, महफूज अहमद, मुस्तकीन कुरैशी, आदि मौजूद रहे।