प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में विधान सभा के सेक्टर स्तरीय चल रहे कैडर कैम्प की समीक्षा बैठक हेतु बसपा के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल जी शहर उत्तर की विधानसभा स्थित सेक्टर 05 तेलियरगंज में अपराह्न 01 बजे से एक दिवसीय प्रशिक्षण व समीक्षा बैठक के अंतर्गत दोपहर 01 बजे डॉ. अंबेडकर पार्क तेलियरगंज में बतौर मुख्यातिथि विश्वनाथ पाल साहब कैडर बैठक को सम्बोधित करेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए बीएसपी जिला अध्यक्ष ने बताया है कि आगामी 2024 के लोक सभा चुनाव के पूर्व बहुजन समाज पार्टी जनपद के सभी विधान सभाओं के बूथ स्तर पर मजबूती के साथ संगठन के ढांचे का विस्तार कर जनता के बीच बीएसपी और बहन मायावती की नीतियों को ले जाकर पूर्व में बीएसपी शासन में हुए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा। बीएसपी जिलाध्यक्ष ने बताया कि कैडर कैंप में पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओ को कैडर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा।