बिना पद लिए बीएसपी के लिए समर्पित है
बसपा पूर्व मंडल प्रभारी
पूर्व बीएसपी मंडल प्रभारी रामबृज ने पूछने पर बताया बसपा में शामिल होंने का मुख्य लक्ष्य क्या है ? उन्होंने बताया कि भटके हुये बहुजन समाज के भाइयों को बीएसपी से जोड़ना। रामबृज बारा विधान सभा के गावो सहित जनपद के लोगो से अपील करते है कि वे बहुजन समाज पार्टी से जुड़े और सदस्यता ग्रहण कर जय भीम का शंखनाद करते हुये अम्बेडकरवाद के सामाजिक लोकतंत्र को मजबूत करने में सहयोग करें और बहनजी को भारत का प्रधानमंत्री बनाकर भारत की एकता और अखण्डता को कायम करने में सहयोग करें।
रामबृज ने बताया कि उन्हें अपना राजनीतिक जीवन शुरू करने के लिये उनके लम्बे सामाजिक अनुभव और काफी चिन्तन मनन के बाद लिया गया निर्णय उनके लिये और बहुजन समाज पार्टी के लिये लाभदायक होगा। क्योंकि वह सदैव निर्धन, बेसहारा, दबे-कुचले, शोषित पीड़ित समाज के लिए अनवरत संघर्ष करते रहे है। सर्वजन समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली पार्टी में रहकर राजनीति करना और ही मुश्किल होगा। कितने लोग पार्टी में रहकर मजबूत होकर चले गए मगर उनका लक्ष्य पार्टी को मजबूत करने के लिए शामिल हुए थे।
रामबृज ने बताया कि बहुजन समाज को आगे बढ़ाने, राजनैतिक बौद्धिक दृष्टिकोण से अग्रणी श्रेणी में पहुंचकर नया दृष्टिकोण और बहुजन महापुरुषों का सपने को पूरा करने का संकल्प लिया है जो सराहनीय है। रामबृज की सोच का मिशन देश मे नया इतिहास रचेगा। इस बार दिल्ली बसपा की हो, दिव्य ऊर्जा सही दिशा और सफलता दोनो ही देगी।