Type Here to Get Search Results !

Advertisement

छठ मईया की पूजा करने के लिए हजारों महिला शक्तियों ने किया आरती पूजन

 प्रयागराज,   प्राचीन श्री भैंरव बाबा यमुनाघाट मे छठ मईया की पूजा करने के लिए हजारों की तादात मे महिला शक्तियों ने भगवान सूर्यदेव को सुबह अर्क दिया। वहीं दूध दही गंगाजल और पुष्पर्पित करते हुये दीपक की थाली सजाकर आरती पूजन किया और लगाया जयकारा मातारानी का वहीं एग्रीकल्चर चौकी से चलकर आई पुलिस फ़ोर्स के जवानों ने नाव और घाटों मे रहकर सुरच्छा प्रदान किया और शान्ति पूर्वक मेला कार्यक्रम आयोजित करवाया।

             वहीं मिशन इनफार्मेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के राठौर और डॉ निरंजन रॉय जी ने कई श्रद्धांलुओं से मिलते हुये महिला शक्तियों से छठ पूजन के बारे मे जाना वहीं मुन्ना दीपचंद्र पार्षद जी ने काफी अच्छा घाटों को सजवाया और नगर निगम के सभी पदाधिकारियों मे सफाई इंस्पेक्टर जगह मे मौजूद होकर सफाई करवाते रहें वहीं मन मोहन कुशवाहा एवं शिववावू जी और सुपरवाइजर का बड़ा सहयोग रहा।

Advertisement

  

             इंस्पेक्टर कमलेश सिंह व उनके हमराही साथियों ने भरपूर सहयोग किया वहीं बसंतलाल, सुभाष जी और पिंट्टू सरपंच जी के साथ अनेकों निषाद राज भाइयों मे श्याम जी, बाबा निषाद, कर्रा निषाद सुरेश चंद्र निषाद जी के साथ वविता जायसवाल के साथ कई बहनों ने छठ पूजा को लेकर अवगत करवाया।

           वहीं प्रदीप भाई और उनकी धर्मपत्नी ने पूजन किया साथ ही शुभम सर की फैमली एवं कोमल केसरवानी के साथ प्रीति निषाद एवं सुनीता बाथम जी के साथ हजारों महिलाओं और श्रद्धांलुओं ने आस्था धर्म को लेकर पूजन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies