नैनी प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आज से शुरू हो रहे छठ का पर्व पर संगम नोज में भ्रमण करते हुए श्रद्धालुओं से कहा कि छठ का पर्व का सबसे बड़ा संदेश भी यही है ।
कि प्रकृति के महत्व को समझा जाए और पर्यावरण के प्रति सामाजिक सरकार को और मजबूत किया जाए। श्रद्धा और भक्तिभाव से मनाए जाने वाले इस पर्व की पूजा में नदियों और सरोवरों को विशेष महत्व दिया गया है। इसलिए हर श्रद्धालु का यह दायित्व है।कि वह इनके किनारो पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।संगम नोज में उपस्थित पूर्वांचल छठ पूजा एवं विकास समिति अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि त्योहार को पूरी श्रद्धा और उत्साह से मनाएं साथ ही सफाई के लिए विशेष रूप से संकल्प लें जो सामाजिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण परंपरा होगी। सभी को सरोवरों को स्वच्छ रखने के लिए ऐसा संकल्प लेना चाहिए।छठ का पर्व श्रद्धा और उत्साह से मनाएं-स्वच्छता का संकल्प ले
नवंबर 17, 2023
0
Tags