प्रयागराज । शहर तथा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आधुनिक भारत के निर्माता भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरु को 134वीं जयंती बाल दिवस पर कृतज्ञता पूर्ण नमन किया गया ।
प्रातः आनंद भवन में आयोजित समारोह में शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन की अध्यक्षता में पार्टीजनों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर देश निर्माण में उनके योगदान को याद किया ।इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा में पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने पं0 नेहरू को प्रगतिशील, धर्मनिरपेक्ष तथा अंतर्राष्ट्रीय व्यक्तितव वाला नेता बताया । कहा कि वे बीसवीं सदी के महानतम हस्ती थे जिन्होंने युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत होने के साथ देश के बुनियादी ढांचे को अपने 17 साल के कार्यकाल में तैयार किया था । सरकार पर हमला बोलते यह भी कहा कि देश में हाल के वर्षों में नेहरू के जीवन एवं कार्यों को कमजोर किया गया, किंतु उन्होंने जिन विचारों और मूल्यों को आगे बढ़ाया था वे आज ज्यादा प्रासंगिक हैं । गंगापार अध्यक्ष सुरेश यादव तथा न्यायमूर्ति ( अ. प्रा.) सभाजीत यादव ने कहा कि लोकतंत्र में उनकी जबर्दस्त आस्था थी यही कारण था कि उन्होंने विपक्ष को सदैव मजबूती प्रदान की ।
कांग्रेसियों ने बाद में बालसन चौराहा स्थित नेहरू की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया । प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय , प्रदेश महासचिव मुकुंद तिवारी, संजय तिवारी , मनोज पासी, सुभाष पांडेय , हसीब अहमद, परवेज़ सिद्दीकी, विनय पांडेय, विजय यादव, महेश त्रिपाठी, रईस अहमद, विनय दुबे,अंशुमन पटेल, राज बहादुर गुप्ता, डा. सत्या पांडेय, राकेश पटेल, आलोक पाण्डेय, नुसरत आफरीन, पूनम यादव, अजय श्रीवास्तव , रिजवाना बेगम आदि थे ।