नैनी प्रयागराज/ प्रधानमंत्री द्वारा किए गए आह्वान वोकल फार लोकल के मंत्र को जन जन तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने स्थानीय कारीगरो के उत्पादो को आमजन तक पहुंचाने के लिए उनके मध्य पहुंचकर सभी से अपील की हमारे त्यौहारों में हमारी प्राथमिकता हो वोकल फार लोकल और हम अपने आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करें।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री स्थानीय कारीगरो के उत्पादो को आमजन तक पहुंचाना चाहते हैं औरइसे एक आंदोलन के रूप देना चाहते हैं देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प ही पीएम नरेंद्र मोदी समय-समय पर लेते रहे हैं।क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी से अपील की है कि कारीगरों के बनाए सजावटी सामान के बारे में जानते हैं उन्हें उपयोग करते हैं तो आप पूरे देश को इनका उपयोग करने की प्रेरणा दे सकते हैं।
क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने आम जन मानस के मध्य भ्रमण करते हुए बताया कि उस प्रोडक्ट या कारीगर के साथ अपनी सेल्फी mygov.in पर अपलोड करें या सीधा प्रधानमंत्री के साथ नमो ऐप पर शेयर करेंlउनमें से कुछ पोस्ट प्रधानमंत्री अपने सोशल मीडिया पर शेयर करेंगेl वोकल फार लोकल के मंत्र को जन जन तक पहुंचाने के जन जागरूकता कार्यक्रम में कौशल किशोर सिंह,हरमनजी सिंह,दलजीत कौर,विवेक,अमित सर,जितेंद्र सहित कई स्वयंसेवक राष्ट्रभक्ति उपस्थित रहे