प्रयागराज। श्री राम मानव सेवा संस्थान के श्रीमद् भागवत कथा में परम पूज्य बाल ब्यास भरत दास जी महाराज ने कहा कि श्रीमदभागवत कथानुसार सतधर्म ,सत्कर्म , शतपथ पर चलकर सदस्चिदानंद भगवान का ध्यान करें जिससे मानव जीवन रूपी भवसागर से पार होगा व उसका इह लोक - परलोक दोनों सुधर जाएगा ।
श्री राम मानव सेवा संस्थान नया पुरा , भावापुर ,करेली प्रयागराज के आयोजन में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है जो 8 नवंबर तक चलेगी तथा 9 नवंबर को भंडारा प्रसाद की व्यवस्था है, कथा प्रतिदिन अपरान्ह 2:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक राज गेस्ट हाउस भावापुर निकट काली मंदिर प्रयागराज में चल रही है। कथा के षष्ठम दिवस में पंजाब से पधारे बाल व्यास भरत दास जी महाराज अपने मुखारविंद से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का सुंदर वर्णन करते हुए बताया की माखन चोरी करने का आशय मन की चोरी से है कन्हैया ने भक्तों के मन की चोरी की ब्यास जी ने तमाम बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए श्रोताओं को वात्सल्य प्रेम से सराबोर किया कथा को आगे बढाते हुए ब्यास जी ने कहा कि कार्तिक महीने में बृजवासी देवराज इंद्र को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा सामग्री की तैयार करते हैं परंतु भगवान श्री कृष्ण उन्हें देवराज इंद्र की पूजा ना करके गोवर्धन पूजा करने को कहा इस बात से इंद्र नाराज हो गए और गोकुल को बहाने के लिए भारी वर्षा करते हैं इसे देखकर बृजवासी बहुत परेशान हो जाते हैं भारी वर्षा को देखकर प्रभु ने अपनी कनिष्ठिका उंगली पर गोवर्धन पर्वत उठा लिया और सभी की रक्षा किया इसी तरह से विभिन्न प्रसंग का वर्णन करते हुए ब्यास जी ने बताया कि मथुरा को कंस के आतंक से बचाने के लिए प्रभु ने कंस का वध किया था।
इसी लिए कहा गया है कि भगवत कथानुसार सत धर्म, सत्कर्म ,शतपथ पर चलकर सच्चिदानंद भगवान का ध्यान करें जिससे मानव जीवन रूपी भवसागर से पार होगा व उसका इह लोक- परलोक सुधर जाएगा इसलिए भगवत कथा जरूर श्रवण करें जिसपर सभी श्रोता जय श्री राधे राधे ,जय श्री कृष्णा का जयकारा लगाया ,अंत में यजमान अशोक तिवारी, रत्ना तिवारी,आशुतोष तिवारी सपत्नीक ने आरती वंदन किया तथा प्रसाद वितरण के साथ कथा विश्राम हुई, श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा व्यवस्था में सामिल प्रमुख लोगों में अध्यक्ष आत्माराम शर्मा ,महामंत्री अशोक तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवव्रत आर्य, कोषाध्यक्ष श्यामलाल चौरसिया ,संरक्षक व मीडिया प्रभारी श्याम सुंदर सिंह पटेल ,अल्का मिश्रा, अमर बहादुर सिंह ,संजय कुशवाहा, बजरंगी साहू ,प्रतीक शुक्ला ,अशोक सचान, विजय कपूर, सूरज विश्वकर्मा, बी एम शुक्ला, मालती द्विवेदी ,कल्पना तिवारी, मंजू चौरसिया ,नीलम , प्रियाभा तिवारी,निशा शर्मा,रानी दुबे,वीरांगना श्रीवास्तव,एवं समस्त कार्यकारिणी ,श्रीमती पुट्टी दीदी,उमा सचान,अनिता सचान महिला मंडल सहित, युवा मंडल ,संरक्षक मंडल ,संस्था संस्थापक डॉक्टर प्रेम शंकर पांडे, अजय कुमार पांडे ,अनिल कुमार रस्तोगी ,संचालक मंडल, विशिष्ट आमंत्रित संरक्षक, वरिष्ठ संरक्षक गण आदि सभी बड़े भक्ति भाव से सेवा करते हुए पुण्य प्रताप के भागी हो रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह में आप सभी क्षेत्रवासी, अतिथिगण, सभी भाई बहन प्रतिदिन सादर आमंत्रित हैं कृपया समय से पहुंचकर इसका आनंद लें व इसकी सफलता में अपनी सहभागिता निभाएं ।