मारने वाले से बचाने वाले का अधिकार ज्यादा होता है की शिक्षा मिलेगी अंगुलिमाल की प्रस्तुति से
प्रयागराज। डा. अम्बेडकर क्लब, डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, प्रबुद्ध फाउंडेशन और बाबासाहेब शादी डाट काम के संयुक्त तत्वावधान में संविधान दिवस के पावन अवसर पर 26 नवम्बर को हाईकोर्ट स्थित डा. अम्बेडकर मूर्ति स्थल पर संविधान मेला व संविधान महोत्सव-2023 का आयोजन किया गया है।
इस मेला में एक ओर जहां संविधान के साथ संविधान प्रदत्त अधिकारो की रक्षा हेतु विचार गोष्ठी होगी तो वहीं दूसरी ओर बहुजन साहित्य, कला और संस्कृति के संरक्षण, संबर्धन और उसके विकास के साथ रंगमंच के पुनरस्थापत्य के लिये सतत कार्य कर रही प्रयागराज की एक मात्र संस्था डा. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा) के अध्यक्ष उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रंगकर्मी रंग निर्देशक आईपी रामबृज के निर्देशन में भवानी प्रसाद मिश्र द्वारा लिखित लाइट एण्ड साउण्ड पर आधारित नाटक- अंगुलिमाल की भी प्रस्तुति की जाएगी तो वही बुद्धिज्म और अम्बेडकरवाद पर आधारित नृत्य नाटिकाओं में बुद्धं शरणं गच्छामि, भगवान बुद्ध की ज्योति अमर, काल चक्र के आगे आगे धम्म चक्र, तेरी आरती उतारूं रे, हम भीमराव के बच्चे है और स्वागतम, स्वागतम स्वागतम जैसे गीतों पर आधा दर्जन से अधिक नृत्य नाटिकाओं का मंचन किया जाएगा।