प्रयागराज। ग्राम कचरा , मानपुर प्रयागराज में एक वृक्षारोपण और बुजुर्ग सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। कचरा गांव यमुना नदी कालिंदी के किनारे शहर से 35 किलोमीटर दूर बहुत ही रम्य वातावरण के बीच है जो एक आदर्श गांव के नाम से जाना जाता है। आज के कार्यक्रम में गांव के बुजुर्गो के साथ एक देव वृक्ष पीपल का रोपण किया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजन पूर्व सूबेदार मेजर मुकेश मिश्रा सेना शिक्षा कोर और पूर्व एडिशनल कमिश्नर अरुण कुमार द्विवेदी ने किया। इस कार्यक्रम में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी उमेश द्विवेदी , इंजीनियर प्रकाश नारायण मिश्रा , एडवोकेट रमेश मिश्र के साथ सम्पूर्ण ग्रामवासी रहे।
इस कार्यक्रम में प्राचीन देव स्थान पर सुंदरकांड के पाठ के साथ पीपल के वृक्ष का रोपण किया गया इसके साथ सभी उपस्थित बुजुर्गो को पूर्व एडीशनल कमिश्नर अरुण द्विवेदी की तरफ से माल्यार्पण के साथ सम्मानित किया गया। पूर्व सुबेदार मेजर मुकेश मिश्रा ने सभी लोगों के बीच आदर्श गांव कचरा के तीन पीढ़ी पूर्व का इतिहास को पढ़ कर सुनाया जिसका उद्देश्य था कि नई पीढ़ी के बच्चे अपने गाँव के बुजुगों पूर्वजो को जाने और समझे और उनसे प्रेरणा ले। गांव के बुजुर्ग गांव की आत्मा होते है गाँव की धरोहर होते है। इसके साथ ही मुकेश मिश्रा ने गांव के सभी बुजुर्गो को माल्यार्पण के साथ एक एक अंगवस्त्र शाल के रूप से सम्मामित किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज और गांव के लोगो को सम्मानित करना बुजुर्गो का महत्व समझाना और नई पीढ़ी को सीख देना था।