प्रयागराज। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल रहमान अंतुले जी की 9वी बरसी पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अरशद अली के नेतृत्व मे पार्टी के पदाधिकारियों ने खिराजे अकीदत पेश करते हुए उनकी मगफरत की दुआ मांगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी के निर्देश पर शहर के 25 सम्मानित डॉक्टर को उनके कार्यछेत्र दिए गए योगदान पर उनको प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमे मुख्य रूप से डा ०नाजिम, डा०रूहूल अमीन खान (संजीवनी हॉस्पिटल)डा ०फिरोज अहमद (गौस हॉस्पिटल) डा०मो जैद (गौस नर्सिंग होम) डा ०मो अहमद, डा०समीरा हमीद,डा ०नाज़, डा०फैसल खान आदि को सम्मानित किया गया।
Amazon PrimeDownload Now |
इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा श्री अंतुले का व्यक्तित्व जहां आदर्श पूर्ण था वहीं युवाओं के लिए प्रेरणाशोत्र था उनकी मानसिकता भारत को आधुनिक बनाने की थी जिससे युवा पीढ़ी आज भी प्रेरित है। अरशद अली ने कहा अंतुले साहब का आचरण ऐसा था जिनके कारण समाज का हर व्यक्ति उनसे जुड़ने पर फक्र महसूस करता था।
इस मौके पर महफूज अहमद, तालिब अहमद, मुस्तकीन कुरैशी, जाहिद नेता, मुख्तार अहमद, गुलाम वारिस, मो तालिब, आदि मौजूद रहे।