प्रयागराज,। अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन के 38 वें संस्करण में महिला वर्ग में बारहवां स्थान विजेता धाविका जनपद की रंजना पाल को हरिओम योग संस्थान एवं माॅर्निंग वाकर्स एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया । रविवार प्रातः आजाद पार्क में एक समारोह में अध्यक्ष द्वय दीपक अग्रवाल एवं किशोर वार्ष्णेय ने धाविका को साढ़े सात हजार रुपये नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र एवं टप्पर वेयर का टिफ़िन सेट प्रदान कर सम्मानित किया ।
सम्मान से अभिभूत रंजना ने आभार जताते कहा कि वह अति गरीब परिवार से संबंधित है , भरोसा दिया कि वह दिन रात मेहनत कर अगले वर्ष इंदिरा मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने के सभी प्रयास करेंगी ।
योग प्रशिक्षक अनूप गुरु जी ने सभी का स्वागत करते धाविका को संस्था की ओर से आगे भी हर संभव सहायता का आश्वासन दिया ।
उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, सीनियर एडवोकेट यशाथ॔ प्रकाश, डा. प्रकाश खेतान, संतोष ओझा, जी एस सरना , सियाराम केसरवानी, जितेंद्र जायसवाल ,अजय तिवारी, आर के चौहान, अवधेश वर्मा, संजय केसरवानी, रंजना गुप्ता, रवींद्र श्रीवास्तव, विनोद पाल, सुषमा जायसवाल, कंचन गुप्ता, कौशल अग्रवाल , एच.एल. पटारिया , शैल जायसवाल आदि मौजूद थे ।