प्रयागराज ,। शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न भीम राव अंबेदकर को 67 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन किया । कांग्रेसजनों ने अपराह्न हाईकोर्ट चौराहा स्थित प्रतिमा पर शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन के नेतृत्व में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसजनों ने कहा कि अंबेदकर छूआछूत को गुलामी से बदतर मानते थे ।
वे महान संविधानविद् होने के साथ राजनीतिक उदारवादी थे जो आजादी, समानता एवं भाईचारे के मूल्यों में विश्वास रखते थे । समाजिक अधिकारता के पक्षधर अंबेदकर ने एक ठोस एकल ईकाई वाले राष्ट्र तथा वचस्क मताधिकार की वकालत की थी , जिसमें कुछ आरक्षित सीटें हों । कांग्रेसियों ने उनके बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया ।
यूपी कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता किशोर वार्ष्णेय, पूर्व मेयर प्रत्याशी प्रभा शंकर मिश्रा, बॄजेद्रं मिश्रा, फुज़ैल हाशमी, रघुनाथ द्विवेदी, परवेज़ सिद्दीकी, रवींद्र सिंह, जितेंद्र नायक, हरिश्चंद्र दुबे, परमेश्वर चौधरी,विनय पांडेय, अजेंद्र गौढ़, दिवाकर भारतीय, अविनाश वर्मा, अभय कृष्ण सरोज, सौरभ चौधरी, केशव पासी, हरीश सोनकर आदि थे ।