भरवारी। जनहितकारी इंटरमीडिएट कॉलेज, चाकवन चौराहा के छात्र-छात्राओं ने भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबासाहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर अध्यापकों एवं छात्राओं ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सत्यनारायण सिंह ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि हर साल 6 दिसंबर को डॉ. अम्बेडकर की पुण्यतिथि को महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
समाज में व्याप्त छुआछूत, दलितों के उत्थान, महिलाओं और मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीति के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले बाबा साहेब को भारतीय संविधान का स्तंभ माना जाता है।
इस अवसर पर नीलम सिंह, रिचा सिंह, प्रीति सिंह, देवा,नवनीत, दीपांशी,प्रिया,रंजना, वैशाली, अमिता,सुबेश आदि लोग मौजूद रहे।