बसपा की समीक्षा बैठक सम्पन्न, कार्यकर्ताओ का हुआ जमावड़ा
प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी के बसपा कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक शनिवार को ममफोर्डगंज स्थित बसपा के मंडल कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। बसपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये समीक्षा बैठक के मुख्य अतिथि प्रयागराज व मिर्जापुर मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी अशोक गौतम ने कहा कि बाबासाहेब डा. बीआर अम्बेडकर और बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम का जन्मदिवस और महापरिनिर्वाण पार्टी द्वारा अब लखनऊ में मनाया जाएगा। देश-प्रदेश के बहुजन समाज के लोग चार धामों की जगह बहुजनों के तीर्थ स्थल और ऐतिहासिक प्रेरणा स्थलों पर जाकर बाबासाहेब और मान्यवर साहब के जन्मदिवस और महापरिनिर्वाण दिवस मनाएंगे।
मुख्य अतिथि श्री गौतम ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं के आर्थिक सहयोग से चलाती है जबकि अन्य सभी राजनैतिक पार्टियां उद्योगपतियों, धन्नासेठों से चंदा लेकर संगठन चलाती है और उनके हितों के लिये ही कार्य करती है।
बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब ने पार्टी की आर्थिक मजबूती के लिये सुश्री बहन मायावती के जन्मदिन को आर्थिक सहयोग दिवस के रूप में मनाने का निर्देश दिया था तभी से बसपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बहनजी के जन्मदिन पर आर्थिक सहयोग प्रदान कर पार्टी को आर्थिक संकट से मुक्त कराते है इसीलिये बसपा बिना किसी के दबाव में सरकार में रहते हुये जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन करती है।
प्रयागराज मण्डल के मुख्य मण्डल प्रभारी अमरजीत गौतम ने कहा कि मेहनत और ईमानदारी बसपा की पूंजी है। इसे बरकरार रखने और पार्टी हित मे कार्यकर्ताओ को कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमे ईमानदारी से विचार करना होगा को हम 2012 के बाद सत्ता में क्यों नहीं आ पाए और अपनी कमी को दूर करते हुये आगामी 2024 के आम लोकसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनाने का संकल्प दिलाते हुये कहा कि हमे अपने लक्ष्य से भटकना नहीं है। पद हमारी पहचान है जो जिम्मेदारी जिन कार्यकर्ताओ को मिली है ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन करे।
समीक्षा बैठक को राजू गौतम, राजेश पासी, मो. अकरम, अभिषेक गौतम, अरबी त्यागी, विजय सरोज, अतुल कुमार टीटू, चिंतामणि वर्मा ने भी संबोधित किया। प्रेमचन्द निर्मल, राकेश वर्मा, रामबृज गौतम, अमर नाथ निडर, प्रवीण भारती, रमेश गौतम, आकाश वर्मा, योगेश्वर कान्त, मनोज पाल, मनोज कुशवाहा, राजनाथ पाल, शिवबरन पासी, ऊषा त्यागी, मुन्नीलाल कोल, शेखू, राशिद, जितेन्द्र सोनकर उर्फ कामू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।