प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई प्रयागराज के हजारों कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारियों के साथ ज्ञान के प्रतीक राष्ट्रनायक बोधिसत्व भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न परम पूज्य डा. बाबासाहेब भीमराव रामजी अम्बेडकर जी का 67 वां परिनिर्वाण दिवस आज लखनऊ स्थित डा. अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये हजारों की संख्या में चार पहिया वाहन से लखनऊ के लिये रवाना हुये।
कार्यक्रम को भब्य बनाने के लिये बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई प्रयागराज से मुख्य मण्डल प्रभारी, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, प्रयागराज महानगर कमेटी, जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी के सभी पदाधिकारी, सेक्टर कमेटी, बूथ कमेटी, पूर्व पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिला पंचायत के सदस्य, नगर निगम के पार्षद, पूर्व जिलापंचायत सदस्य, पूर्व पार्षद चुनाव में भाग लेने वाले विधानसभा प्रभारी, पूर्व में चुनाव लड़ चुके विधानसभा, लोकसभा प्रत्याशी, सभी स्तर के जनप्रतिनिधि बीवीएफ व बामसेफ के जिला व विधानसभा के पदाधिकारी व पार्टी के सहयोगी व शुभचिंतक हजारों की संख्या में लखनऊ रवाना हुये।