Type Here to Get Search Results !

Advertisement

पूर्व सैनिकों का पेंशनर दिवस समारोह 17 दिसंबर को कोरल क्लब में मनाया जाएगा

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

      प्रयागराज। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति की बैठक में पूर्व सैनिकों ने 17 दिसंबर पेंशनर दिवस समारोह कोरल क्लब में पेंशनर्स संगठनों के साथ मिलकर मनाने का लिया निर्णय व पेंशनर एकता यात्रा में भी होंगें सामिल ,पूर्व सैनिकों ने  वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियों को दूर कराने तथा पुरानी पेंशन बहाली व एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति लागू हो आदि कई मांगों  के प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग किया।

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज  की बैठक  यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज के पदाधिकारियों के साथ  हुई जिसकी अध्यक्षता पूर्व सूबेदार ईश्वर चंद्र तिवारी संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल  व संयोजन गुनई यादव आदि ने किया वक्ता के रूप में शिवचरण सिंह अध्यक्ष ,श्याम सुंदर सिंह पटेल महामंत्री, संत पाल स्वरूप कोषाध्यक्ष, यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन उपस्थित रहे बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान ,भारत माता की जय ,पेंशनर्स एकता जिंदाबाद ,सभी पेंशनर्स जिंदाबाद के नारों से हुई तत्पश्चात बैठक के एजेंडा प्वाइंट की जानकारी श्याम सुंदर सिंह पटेल  ने दिया तथा 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस मनाने की व्यवस्थाओं पर चर्चा हुई तथा सर्वसम्मत से कई प्रस्ताव पारित किए इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे ईश्वर चंद्र तिवारी ने कहा कि हमें रेलवे पेंशनर्स व 45 पेंशनर संगठनो के साथ मिलकर पेंशनर दिवस समारोह कोरल क्लब में धूमधाम से  मानना है और इसे सफल बनाना है जिसका सभी ने समर्थन किया।

यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स के महामंत्री पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सभी पेंशनर्स पत्थर गिरजाघर धरना स्थल पर 17 दिसंबर को प्रातः 11:00 बजे  समय से एकत्रित हो वहीं से पेंशनर्स एकता पदयात्रा चलेगी जो कोरल क्लब में पहुंचकर सभा  होगी जिसकी शुरुवात डी एस नकारा व सरदार किशन सिंह के चित्रों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन से शुरू होगा तत्पश्चात 80 वर्ष आयु पूरा कर चुके पेंशनर्स को मंच से सम्मानित किया जाएगा , वक्ताओं और अतिथियों के विचार विनिमय होंगे साथ ही सभी विभागों व पूर्व सैनिक के लगभग 33 मांगों का प्रस्ताव आम सभा से पारित कराकर केंद्र व प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा ,कार्यक्रम के  दौरान लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी  होगा कार्यक्रम के बाद सामूहिक भोज के आयोजन से कार्यक्रम  संपन्न होगा जिसके लिए सभी पूर्व सैनिक व पेंशनर्स भाई बहन सादर आमंत्रित है। 

Download Now

     इस अवसर पर यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स के अध्यक्ष शिवचरण सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद केसरी देवी पटेल व मुख्य विशिष्ट अतिथि सतीश कुमार महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे,  न्यायमूर्ति ,ब्रिगेडियर साहब सहित बारह विशिष्ट अतिथिगण उपस्थित रहेंगे।  जिनका आशीर्वचन प्राप्त होगा कार्यक्रम आमंत्रण पत्र वितरित हो रहा है जिससे सभी जानकारी हो जाएगी।

        इसी क्रम में यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स के कोषाध्यक्ष संतपाल स्वरूप ने बताया कि यह समारोह पूर्व सैनिकों सहित सभी पेंशनर्स भाई बहनों के कल्याण के लिए आयोजित है जिसमें उनकी 33 प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन बहाल हो व एक समान राष्ट्रीय पेंशन नीति बने,पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर हो व अन्य मांगों सहित, कमयूटेड  पेंशन  की कटौती 10 वर्ष में पूरी हो जाती है तो इसे 15 वर्ष के बजाय 10 वर्ष ही किया जाए ,पेंशन आयकर मुक्त हो ,पेंशन वृद्धि 65 वर्ष में 5% प्रतिशत, 70 वर्ष में 10% ,75 वर्ष में 15% की वृद्धि की जाए, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो जैसे पहले थी ,पूर्व सैनिकों की अन्य मांगों का सरकार समाधान करे।

       रेलवे पेंशनर्स ,बीएसएनल ,पोस्टल  सहित सभी विभागों की समस्याओं का समाधान हो आदि मांगे शामिल है जिस पर सभी ने खुशी जाहिर कर तालियों  से स्वागत किया बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में ईश्वर चंद्र तिवारी, शिवचरण सिंह , श्याम सुंदर सिंह पटेल ,संत पाल स्वरूप ,गणेश प्रसाद,नरोत्तम त्रिपाठी,मंसूर हसन,पवन कुमार गुप्ता,आनंद राय,प्रमोद कुमार सिंह आदि कई लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया व बैठक संपन्न हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies