प्रयागराज। केन्द्र सरकार द्वारा निर्गत आदेश के क्रम में दिनांक 15 नवम्बर, 2023 से 26 जनवरी, 2024 तक ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अन्तर्गत योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों का आयोजन नगर निगम, प्रयागराज द्वारा कराया जा रहा है।
दिनांक 06 दिसम्बर, 2023 को सांयकाल 05 बजे योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाये जाने हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम प्रयागराज द्वारा नवाबयूसुफ रोड, नियर बी0एस0एन0एल0 कार्यालय के पास कराया गया। उक्त कार्यक्रम में कैम्प आयोजित करते हुए केन्द्र सरकार की प्रमुख योजनाओं यथा-वित्त पोषण सेवाएं, पी0एम0 उज्जवला योजना, पी0एम0 आवास योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, पी0एम0 सौभाग्य योजना, पी0एम0भारतीय जन औषधीय परियोजना, अटल पेंशन योजना एवं आधार कार्ड के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए रजिस्टेªशन कराया गया एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ प्राप्त होने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 प्रभारी मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह जी का स्वागत/सम्मान मा0 महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी द्वारा किया गया। इसी के साथ ही मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली गयी एवं भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र के निर्माण हेतु शपथ लिया गया। इसी क्रम में योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से वार्ताकर उनका अनुभव प्राप्त किया गया साथ ही लाभार्थियों द्वारा योजनाओं से हुए लाभ पर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के अन्तर्गत योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए आउटरिच गतिविधियों के सम्बन्ध में पत्थर गिरिजा चैराहे पर आई0ई0सी0 वैन, आडियो विजुअल ऐड, ब्रोशर, पैम्फलेट, बुकलेट आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार का कार्य कराया गया।
मा0 महापौर द्वारा प्रयागराज जनपद में पी0एम0 आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय, आयुष्मान भारत योजना एवं पी0एम0 स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को योजनाओं के संतृप्तीकरण में किये गये सहयोग पर सभी पार्टी पदाधिकारियों का धन्यवाद व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री उमेशचन्द्र गणेश केशरवानी मा0 महापौर, श्री हर्षवर्धन बाजपेई मा0 विधायक, श्री दीपक पटेल जी मा0 पूर्व विधायक, श्री प्रभाशंकर पाण्डेय मा0 पूर्व विधायक, श्रीमती अनामिका चैधरी प्रदेश महामंत्री भा0ज0पा0, श्री राजेन्द्र मिश्रा जिलाध्यक्ष, श्री संजीव जायसवाल जिला संयोजक विकसित भारत संकल्प यात्रा, श्री राजेन्द्र मिश्रा जिलाध्यक्ष प्रयागराज महानगर, समस्त सम्मानित पार्शदगण, श्री चन्द्र मोहन गर्ग नगर आयुक्त, प्रयागराज, श्री दीपेन्द्र यादव, अपर नगर आयुक्त, श्रीमती वर्तिका सिंह परियोजा अधिकारी डूडा, श्रीराम मूरत नोडल अधिकारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग भारत सरकार, नाजिर राम सक्सेना आदि आधिकारीगण एवं लाभार्थीगण उपस्थित रहे।