प्रयागराज। आज सेन्ट्रल कमान एयर हेडक्वार्टर में वेटनर्स दिवस मनाया गया इस मौके पर आर्मी एवं एयरफोर्स के सेवानिवृत्त साहबान अपने परिवार के साथ इस ठिठुरती ठंढ में हरे भरे वातावरण में खुसी के साथ एकत्र हुए। आज यहां के हरे भरे प्रांगण का मनमोहन दृश्य इस प्रकार रहा जैसे कोई नई नवेली सुंदर दुल्हन सजधज हरी साड़ी हरे परिधान के ऊपर नीली शाल ओढ़कर सोलह श्रृंगार कर नए आगन्तुको का अभिनंदन कर रही हो ।
यहाँ नीले आकाश, नीले बंदनवार और नीले झंडों के बीच नीले मंच की शोभा ही अदभुत निराली थी।मुझे इस खुशनुमा मंच पर लोगो को मंत्रमुग्ध करने उनके बीच कुछ बोलने कुछ गुनगुनाने का एक मौका मिला ।यकीन करें कि आज थल सेना और वायु सेना की मिलीजुली मेजबानी सबके दिलों की धड़कन बन गई ।देखते ही देखते सारा प्रांगड़ तालियों की गड़गड़ाहट और सुरों की संगम में गूंज गया साथ ही सर्द हवाएं भी आपस मे अठखेलियाँ करती हुई आपस मे गले मिल सारी ठिठुरन खत्म कर गई। इस सुंदर समारोह के लिए वायुसेना के सभी साहबान को हृदय से आभार हम सब थल सेना कर्मी और समस्त पूर्वसैनिक परिवार आप सब का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते है।