Type Here to Get Search Results !

Advertisement

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने मौलाना आजाद की 66वी बरसी {पुण्य तिथि} पर खिराजे अकीदत दी

 प्रयागराज। अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने करेली स्थित मस्तान मार्केट पर देश के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब की 66वी पुण्य तिथि पर उनको याद करते हुए खिराजे अकीदत पेश की और अल्लाह से उनके मगफरत की दुआ मांगी। इस मौके पर शहर अध्यक्ष अरशद अली ने मौलाना आजाद को याद करते हुए लोगो को बताया देश की आज़ादी में मौलाना साहब का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा मौलाना साहब का जन्म 11 नवम्बर 1888 में और उनकी मुर्त्यु 22फरवरी 1958 में हुई थी। अरशद ने आगे बताया आजाद साहब एक प्रसिद्ध भारतीय मुस्लिम  विद्वान थे। वे कवि लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी थे।

अल्पसंख्यक कांग्रेस ने मौलाना आजाद की 66वी बरसी {पुण्य तिथि} पर खिराजे अकीदत दी

भारत की आज़ादी के बाद वे एक महत्वपूर्ण राजनीतिक पद पर रहे। वे महात्मा गांधी के सिद्धांतों का समर्थन करते थे खिलाफत आंदोलन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही 1923 में वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सबसे कम उम्र के प्रेसिडेंट बने थे वे 1940 और 1945 के बीच कांग्रेस के प्रेसिडेंट रहे आजादी के बाद में भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर जिले से 1952 में सांसद चुने गए और भारत के पहले शिक्षा मंत्री बने। इस मौके पर मो हसीन, गजाली खान,महफूज़ अहमद, तालिब अहमद,कमाल अली, मोबिन अहमद,मुख्तार अहमद, शकील अहमद, नुरुल कुरैशी,जाहिद नेता, मो शरीक गुलाम वारिस, आदि मौजूद रहे हासिये पर रहने वाले बहुजन समाज को न्याय दिलाएगी बसपा: रामबृज 

 प्रयागराज। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई प्रयागराज के तत्वाधान में बसपा प्रमुख बहन मायावती के निर्देश पर गांव चलो अभियान के तहत सेक्टर और बूथ को मजबूत करने के बाबत सेक्टर स्तरीय कैडर बैठक शहर पश्चिमी विधानसभा के सेक्टर विसौना व सेक्टर रावतपुर के बूथ विसौना में विधानसभा अभिषेक आज़ाद की अध्यक्षता मे कैडर बैठक बैठक की गई।

जिला कार्यकारिणी के सदस्य उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि लोगों को कैडर के माध्यम से बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में अभी से जुट जाने को कहा। गौतम ने बताया कि एक ओर जहां आजादी के पचहत्तर साल बाद भी आजतक मजलूमों को न्याय  नहीं मिला वहीं देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में 2007 से 2012 के दौरान बहन कुमारी मायावती ने अपने कार्यकाल में जिस प्रकार शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार देकर प्रदेश को खुशहाल बनाने का कार्य करके सभी वर्गों के साथ न्याय किया तो वहीं दूसरी ओर तथाकथित व्यवस्था के लोगों ने बड़ी चालाकी से जिस बहुजन समाज को 6743 जातियों में बाटकर शासन सत्ता से दूर रखा जिसे मान्यवर कांशीराम ने बहनजी के माध्यम से सर्वसमाज की पार्टी बनाकर सर्वजन का कल्याण कर एक मिसाल कायम करने का काम किया है। इसलिए कार्यकर्ताओं को बहुजन समाज पार्टी के लिए एक-एक कोर वोट को जुटाना होगा और एक एक बूथ और सेक्टर जीतकर बसपा के सांसद प्रत्याशियों को जिताकर बहनजी को देश का प्रधानमंत्री बनाया बनाना होगा।

         कैडर बैठक को राकेश पासी बड़ा घराना ने बतौर विशिष्ट अतिथि अपने सम्बोधन में कहा कि सभी पार्टियां कमजोर व मजलूमों  के उत्थान की बात तो करती है किंतु लंबे समय से कांग्रेस और भाजपा के शासन में इन वर्गों का कोई उत्थान न करके दयनीय स्थिति में जीवन व्यतीत करने पर मजबूर किया। वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी में तो हद पार करते हुए पांच किलोग्राम राशन देकर अमृतकाल व विकसित भारत का सपना दिखा रही है। बहुजन समाज पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो कमजोरों मजलूमों का कल्याण कर सकती है।

बैठक में अमरनाथ, रामचन्द्र निषाद, चन्द्रपाल, राजकरन गौतम, बबलू, नसीम अहमद, दशरथ लाल प्रजापति, हबलाल, मुन्नू निषाद, शंकर लाल गौतम, फूलचंद, सावित्री देवी, आशियाना, लक्ष्मी, सागिनी मुनिया, जगरानी सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies